Rajasthan: राजस्थान के नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद राजेंद्र राठौड़ (Rajendra Rathore) दिल्ली पहुंचे। फिर राजेंद्र राठौड़ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया और आभार जताया। राजेंद्र राठौड़ को रविवार को पार्टी विधायक दल की बैठक में नेता प्रतिपक्ष तय किया गया था। इस दौरान उन्होंने पार्टी के सभी नेताओं का आभार जताया था।
दिल्ली में आज राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के रूप में प्रघोषित भ्रातृवर श्री राजेन्द्र राठौड़ से स्नेहसिक्त सम्मिलन हुआ। उनका चयन सर्वथा औपयिक है क्योंकि वे वादानुकूल-व्यवहार में संपृक्त होकर जनाराधन कर रहे हैं। उनके सार्वकालिकाभ्युदय हेतु परमात्मा से प्रार्थना करता हूं। pic.twitter.com/7hAeHFwoHl
— Dr.Kirodi Lal Meena (@DrKirodilalBJP) April 3, 2023
राठौड़ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर उनका आशीर्वाद लिया और आभार जताया। राठौड़ और पीएम मोदी के बीच करीब 10 मिनट तक राजस्थान में आने वाले चुनाव को लेकर चर्चा हुई। इसी तरह राठौड़ ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर उनका आभार जताया। दोनों के बीच करीब 15 मिनट तक पार्टी कार्यों को लेकर चर्चा हुई। राठौड़ ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू अर्जुन मेघवाल सहित कई अन्य नेताओं से मुलाकात की।
नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ जयपुर से रवाना होकर दिल्ली पहुंचे। राठौड़ ने सबसे पहले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की। ओम बिरला से मुलाकात के दौरान राठौड़ के साथ सांसद हनुमान बेनीवाल भी मौजूद थे। इसके बाद राजेंद्र राठौड़ ने एक-एक कर वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात का आभार जताया।
यह भी पढ़े: जयपुर बम ब्लास्ट मामले में भाजपा करेंगी SC में याचिका दायर, जानिए पूरी खबर