Corona: तीन साल बाद कोरोना महामारी से राहत मिल रही थी, लेकिन इन्फ्लूएंजा वायरस ने फिर से चिंता बढ़ा दी है। कुछ महीनों से सर्दी-जुकाम और बुखार के मामले तेजी से बढ़ रहे है। लेकिन अब ये जानलेवा भी बनता जा रहा है। इस इन्फ्लूएंजा वायरल बीमारी से अब तक 6 लोगों की मौत हो गई है। सूत्रों के मुताबिक कर्नाटक, पंजाब और हरियाणा में से मौत हुई है। हालांकि, अभी और जांच की जा रही है। वहीं आज हम आपको बताएंगे कैसे चेक करें कोविड है या फ्लू।
कोविड-19 और फ्लू दोनों के लक्षणो के चलते पता लगाना मुश्किल होता है कि असल मे कौन सा रोग पेशेंट को हुआ है। शोधकर्ताओं ने ऐसा ही सेंसर विकसित किया है, जिससे कोविड-19 और फ्लू दोनों की पुष्टि हो सकेगी। पता चल जाएगा कि कोविड हुआ है या साधारण वायरल है। ये प्रोसेस केवल 10 सैकेंड में ही पूरा हो जाएगा।
बता दें कि वैज्ञानिकों का कहना है कि सिंगल-एटम-थिक नैनोमैटरियल से बना सेंसर दोनों तरह के वायरस को डिटेक्ट करने में सक्षम है। पारंपरिक तौर पर जो जांच चल रही हैं। उससे अधिक स्पीड से जांच की जा सकती है सेंसर के सामने आए परिणामों को अमेरिकन केमिकल सोसाइटी की बैठक में पेश किया जाना है।
सेंसर विकसित करने में जुटे डॉ डेजी अकिनवांडे बैठक में सेंसर को पेश करेंगे। वो बताते हैं कि फ्लू और कोविड-19 में अभी तक पता लगाना मुश्किल होता है कि लक्षण किस बीमारी के हैं। बता दें कि इस सेंसर की मदद से ये टेंशन खत्म हो जाएगी। इन दोनों वायरस की पहचान आसानी से की जा सकेगी। इस सेंसर से हल्के इन्फेक्शन का भी पता चल सकेगा।
यह भी पढ़े: गर्मियों के मौसम में भूलकर भी ना करें ये काम, वरना हो सकती है दिक्कत