Jaipur: राजस्थान में चुनावी साल में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जनता को लुभाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। यही कारण है कि मुख्यमंत्री ने अब आम जनता को रोडवेज बसों में 50% की छूट देने का फैसला किया है। जिसके तहत आज से ही प्रदेश के लक्खी मेलों में जाने वाले श्रद्धालुओं को अब राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बसों में 50% तक छूट दी जाएगी।
बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट 2023-24 में इसकी घोषणा की थी। जिसके तहत राजस्थान के रोडवेज की साधारण और एक्सप्रेस बसों में मेला अवधि के दौरान यात्रियों को छूट दी जाएगी। ऐसे में प्रदेश के 14 जिलों के मेलों में राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बसों में यात्रा करने पर किराये में 50 फीसदी की छूट मिलेगी। सरकार के इस फैसले से लगभग 12 करोड़ रुपए का वार्षिक वित्तीय भार अनुमानित है। वहीं कई लोग इस योजना से खूब खुश है।
राजस्थान के जयपुर में रोडवेज की बसों में महिलाओं को अब आधा किराया ही देना पड़ेगा। सरकार ने महिलाओं को रोडवेज किराए में छूट 30 से बढ़ाकर 50 फीसदी करने की बजट घोषणा भी को लागू कर दिया है। बता दें कि राजस्थान की सीमा में रोडवेज की बसों में यह छूट मिलेगी। यह छूट रोडवेज की लोकल और एक्सप्रेस बसों में मिलेगी, लेकिन वॉल्वो-स्केनिया बसों में ये सुविधा नहीं मिलेगी।
यह भी पढ़े: जयपुर में 19 हज़ार पदों पर निकली वैकेंसी, ये युवा कर सकते हैं अप्लाई