Rajasthan: राजस्थान के प्रदेशभर मे ‘राइट टू हेल्थ’ बिल को लेकर विरोध-प्रदर्शन जारी है। वहीं प्राइवेट के साथ रेजिडेंट डॉक्टर्स भी हड़ताल कर रहे हैं। सरकार और डॉक्टरों में टकराव थमा नहीं कि जोधपुर के एक प्राइवेट डॉक्टर का चौंकाने वाला बयान सामने आया है। आरटीएच और डॉक्टर्स की हड़ताल को लेकर लिखी कविता में उसने सीएम को अंतिम गांधी बताया…डॉक्टर ने इसी कविता में आगे कहा कि… किसी गोडसे ने आ जाना है। कविता में राहुल गांधी, सचिन पायलट और सीएम के बेटे वैभव गहलोत पर भी निशाना साधा है।
बता दें कि कुछ दिनों पूर्व अपने जोधपुर दौरे के दौरान सीएम अशोक गहलोत ने डॉक्टरों की हड़ताल को लेकर अपील करते हुए कहा कि इनका पूरा सम्मान है। सरकार इनका सहयोग करना चाहती है। इनको हड़ताल खत्म करनी चाहिए क्योंकि पब्लिक को तकलीफ होती है। डॉक्टर को लोग भगवान मानते हैं और यह जो एक्ट बना है वह पब्लिक के हित में है। उन्होंने ये भी कहा था कि डॉक्टरों को गलतफहमी हुई थी, उसे दूर कर दी। डॉक्टर से बात हमने की इसके बाद उन्होंने जो सुझाव दिए वह इनपुट किए। उसके बाद बिल पेश हुआ। पता नहीं डॉक्टर को क्या अनावश्यक गलतफहमी हुई, जिसकी कोई जरूरत नहीं है। अभी सरकार के दरवाजे खुले हैं। कोई गलतफहमी होगी तो दूर कर देंगे। हम चाहेंगे की प्राइवेट सेक्टर पब्लिक सेक्टर मिलकर राजस्थानवासियों की सेवा करें।