जयपुर: (Rajasthan Day) राजस्थान में आज यानी 30 मार्च को राजस्थान दिवस मनाया जाएगा। बता दें कि यह दिवस लाभार्थी उत्सव के रूप में मनाया जाएगा। इसी क्रम में डूंगरपुर जिला मुख्यालय पर नगर परिषद ऑडिटोरियम सहित जिले के सभी ब्लॉक में लाभार्थी उत्सव का आयोजन किया जाएगा।
तो वही, दोपहर करीब 12 से 2 बजे तक होने वाले उत्सव के दौरान राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से मुख्यमंत्री स्वयं बात करेंगे। बता दें कि इस उत्सव के दौरान यहां जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी-कर्मचारी भी उपस्थित रहेंगे और विभागीय योजनाओं की प्रगति को लेकर आमजन से फीडबैक लेंगे।
कलेक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों की एक बैठक बुलाई जिसमें सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से शामिल हुए। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को लाभार्थी उत्सव को पूरी गरिमा के साथ मनाने के निर्देश दिए और कहा कि लाभार्थियों के साथ सीधा संवाद सुशासन का आधार है। उन्होने आगे कहा कि इससे हमें विभागीय योजनाओं की धरातल पर प्रगति की जानकारी मिलेगी। जिला मुख्यालय पर होने वाले कार्यक्रम में चिरंजीवी, पेंशन सहित अन्य योजनाओं के लाभार्थियों सहित 600 से अधिक लोग शामिल होंगे।
कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों की विभागवार जिम्मेदारियां तय करते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए। ब्लॉक स्तर पर कार्यक्रम के मद्देनजर भी कलेक्टर ने महत्त्वपूर्ण निर्देश दिए। नगर परिषद ऑडिटोरियम में विभागीय प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। प्रदर्शनी के माध्यम से राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में आमजन को जानकारी दी जाएगी।