Rajasthan Weather: राजस्थान में एक बार फिर मौसम बिगड़ ने वाला है। मौसम विभाग के रिपोर्ट के अनुसार कि एक नए वेदर सिस्टम के प्रभाव से प्रदेश के मौसम का हाल एक बार फिर बदल सकता है। मौसम विभाग ने आने वाले तीन दिनों के लिए राज्य के कुछ इलाकों में बादल गरजने के साथ बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। हीं, इस सिस्टम का असर 30 और 31 मार्च को सर्वाधिक देखने को मिलेगा। जिसे देखते हुए राजस्थान में 30 और 31 मार्च के लिए 8 से ज्यादा जिलों को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम केन्द्र जयपुर ने किसानों को अलर्ट जारी किया है कि फसलों को बचाने के लिए उनका सुरक्षित स्थानों पर भंडारण करें।
जयपुर मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया- साउथ-वेस्ट राजस्थान में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है। जबकि 30 मार्च को एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन पश्चिमी राजस्थान के ऊपर बनने की संभावना है। इन सिस्टम के साथ ही जो वेर्स्टन डिर्स्टबेंस आ रहा है। उससे राजस्थान में तेज थंडर स्ट्रॉम गतिविधियां होगी। 30 और 31 मार्च को इस सिस्टम का तेज असर देखने को मिलेगा। उत्तर-मध्य और उत्तर-पूर्वी राजस्थान के जिलों में देखने को मिलेगा। 30 मार्च को बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं, जोधपुर, पाली, अजमेर, नागौर और सीकर जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
31 मार्च को इस सिस्टम का असर जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग के जिलों में देखने को मिलेगा। भरतपुर, धौलपुर, करौली, अलवर, झुंझुनूं, सवाई माधोपुर और दौसा जिलों के लिए मौसम विभाग ने ओलावृष्टि और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। जबकि कोटा, बारां, बूंदी, जयपुर, टोंक, अजमेर, नागौर चूरू और हनुमानगढ़ में भी इस दिन कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
यह भी पढ़े: Rajasthan in Earthquake : राजस्थान में फिर से महसूस किए गए भूकंप के झटके