(इंडिया न्यूज),जयपुर: (Stray dogs mauled one month old baby sleeping in mother’s lap) राजस्थान के सिरोही जिले से दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। प्रदेश के सिरोही जिले के एक अस्पताल में अपनी मां के पास सो रहे एक महीने के बच्चे को आवारा कुत्ते उठा ले गए और उस पर हमला कर दिया।
दरआसल यह पूरा वाक्य राजस्थान के सिरोही जिले के एक निजी अस्पताल की है जहां एक मां अपने एक माह के बच्चे को अपने आचल में लेकर सो रही थी जैसे ही उसकी आंख लगी जैसे ही आवारा कुत्ते पहले बच्चे को मुंह में दबा कर ले गए फिर उस बच्चे को नोच-नोच कर खा गए, जिस कारण बच्चे की मौत हो गई।
पुलिस ने मंगलवार यानी 28 फरवरी को यह जानकारी दी। जब बच्चे का शव अस्पताल के बाहर मिला तो पूरे अस्पताल में हडकंप मच गया। पुलिस और अस्पताल प्रबंधन इस मामले की जांच में जुटी है। इस मामले में पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि सोमवार यानी 27 फरवरी की देर रात दो कुत्ते अस्पताल के टीबी वार्ड के अंदर घुस गए। उनमें से एक कुत्ते ने बच्चे को मुंह में दबा लिया और बाहर निकल गया।
कोतवाली प्रभारी सीताराम ने बताया कि बच्चे के पिता को टीबी की बीमारी है। इसको लेकर उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पिता महेंद्र ने बताया कि वो सिलोकोसिस से पीड़ित है। एक दिन पहले ही अस्पताल में इलाज के लिए एडमिट हुआ था। रात करीब 12 बजे पत्नी सो गई। जहां बच्चा भी सोया हुआ था। रात 1 या 2 बजे के आसपास कुत्ते वार्ड के अंदर आ गए और उसे उठा ले गए।
थोड़ी देर बाद जब आंख खुली तो पत्नी से पूछा कि बच्चा कहां है किसी को कुछ नहीं पता था। इसके बाद पत्नी ने बाहर जाकर देखा तो कुत्ते बच्चे को नोच रहे थे। कुत्तों ने बच्चे के सिर को अलग कर दिया था। इसके बाद शरीर के हिस्सों को समेटकर इकट्ठा किया गया और अधिकारियों को जानकारी दी गयी। पीड़ित मां को सरकारी नौकरी और 10 लाख का मुआवजा देने की मांग करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गयी है। एसएचओ बोले- इस मामले में जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
एसएचओ ने आगे कहा कि मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमॉर्टम किया गया है। आगे की जांच के बाद केस दर्ज किया जाएगा। उधर, अस्पताल प्रशासन ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है। सिरोही जिला अस्पताल के कार्यवाहक प्रधान चिकित्सा अधिकारी (पीएमओ) ने कहा कि अस्पताल में भर्ती मरीज के साथ पहुंची महिला सो गई थी। अस्पताल का गार्ड दूसरे वार्ड में था। मैंने घटना की सीसीटीवी फुटेज नहीं देखी है। मैं जांच के बाद ही इस बारे में कुछ कह पाऊंगा।