इंडिया न्यूज,जयपुर : (Union Minister Bhupendra Yadav may get the command of Rajasthan BJP) राजस्थान 2023 विधानसभा चुनाव होने है। लेकिन राजस्थान में बीजेपी नेताओं के बीच आपसी जंग चल रही है। ऐसे में बीजेपी आलाकमान नेताओं के बीच आपसी जंग को खत्म करने के लिए केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को राजस्थान की कमान समाल सकती है। अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले सप्ताह होने वाले मंत्रिमंडल फेरबदल में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को मंत्री पद से मुक्त कर राजस्थान भेजा जा सकता है।
राजस्थान से रहा है संबंध
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव का राजस्थान से गहरा संबंध रहा है, वह वर्तमान में राजस्थान से राज्यसभा सदस्य भी हैं। साल 2013 में तीन चौथाई से ज्यादा सीटें लाने वाली बीजेपी की जीत के भागीदार उनको भी माना जाता है। क्योंकि वह उस समय राजस्थान के प्रभारी थे। आपको बता दें कि छात्र राजनीति से उन्होंने अजमेर से विद्यार्थी परिषद का दामन थामा था।
मोदी से रही हैं नजदीकी
मंत्री भूपेंद्र यादव ने दिल्ली में पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के साथ सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस भी की है खबरों की मानें तो वह पीएम नरेंद्र मोदी तथा ग्रह मंत्री अमित शाह के काफी नजदीक हैं। कई साल से बीजेपी के पदाधिकारी रहने के बाद केंद्रीय मंत्री बने हैं।
राजनीति में ला सकते हैं सुधार
मंत्री भूपेंद्र यादव राजस्थान की राजनीति में सुधार ला सकते हैं। माना जा रहा है कि मोदी और शाह के नजदीकी होने के कारण हर नेता को उन्हें सहयोग करना होगा और पार्टी के हिसाब से चलना होगा। मंत्री भूपेंद्र यादव का नाम सामने आते ही राजस्थान की राजनीति की सियासी गलियारों में बातें तेज हो गई है। पार्टी के कार्यकर्ता भी मान रहे हैं कि भूपेंद्र यादव राजस्थान में 2023 विधानसभी चुनाव में सत्ता लाने में महत्वपूर्ण किरदार साबित हो सकते हैं।