इंडिया न्यूज़(Jain temple targeted by thieves): राजस्थान में आए दिन क्राइम की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। हाल ही में सिरोही में एक जैन मंदिर को चोरों ने अपना निशाना बनाया है। मंदिर में चोरों ने न सिर्फ चोरी की घटना को अंजाम दिया बल्कि मंदिर में मौजूद प्रतिमा को भी खंडित कर दिया है।
इस घटना के बाद जैन समुदाय के लोगों में गुस्सा देखने को मिल रहा है और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की जा रही है।
चौंकाने वाली बात ये है कि चोरों ने चोरी के साथ-साथ भगवान की प्रतिमाओं को खंडित किया है। उन्होंने मंदिर में स्थापित भगवान महावीर की प्रतिमा को खंडित कर दिया। चोर प्रतिमा कि आंखें और भौहें निकाल ले गए। तो वहीं प्रतिमाओं के हाथ निकालने की भी बात सामने आ रही है। घटना के बाद जैन समुदाय के लोगों में भारी आक्रोश का माहौल है। समुदाय के लोग आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के साथ ही तत्काल कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
वहीं अब जैन समुदाय के पदाधिकारियों का कहना है कि ‘अहिंसा परमो धर्म’ का पाठ पढ़ाने वालों के साथ अब इस तरह का बर्ताव किया गया है जो बिल्कुल सही नहीं है। मंदिर में मूर्ति तोड़ कर जैन समुदाय की भावना को आहत पहुंचाने का काम किया गया है। जैन समुदाय का कहना है कि अगर पुलिस समय रहते कार्रवाई नहीं करेगी तो हम पूरे देश में आंदोलन करेंगे।
इससे पहले भी जिले के कुछ प्रमुख मंदिरों में चोरी की घटना देखने को मिली है। चोरों ने शहर के कोलर गढ़ इलाके में श्री आदिनाथ मंदिर के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। इस दौरान चोरों ने मंदिर से नकदी चुराई थी। साथ ही कुछ मूर्तियों को खंडित कर उनको अपनी जगह से हटा दिया था। तो वहीं अब इस घटना से लोगों की भावना को ठेस पहुंची है।