इंडिया न्यूज, बीकानेर:
India Won Silver Medal In Para World Archery : भारत को दुबई में आयोजित वर्ल्ड पैरा तीरंदाजी चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में रूस से एक कड़े मुकाबले में दो प्वाइंट से हार का मुंह देखना पड़ा। वहीं इसी के साथ भारतीय टीम ने सिल्वर मैडल जीत लिया है।
इस मैच में बीकानेर के श्याम सुंदर स्वामी और यूपी की ज्योति ने भारत की ओर से मुकाबला किया। मैच में हार के बाद भी भारतीय टीम के कोच काफी खुश दिखे और उन्होंने श्याम सुंदर को गले लगा लिया। यह खुशी इसलिए भी थी क्योंकि भारत ने पहली मिक्स में सिल्वर मैडल जीता है।
यह मुकाबला कल यानि शुक्रवार शाम करीब पांच खेला गया। फाइनल मुकाबले में भारत का मुकाबला रूस से था। मैच की शुरुआत से भारतीय तीरंदाज आक्रामक रुख में दिखे। हालांकि शुरूआती दौर में आगे रहने के बाद अंतिम दौर में भारत को सिर्फ दो अंक से हार का सामना करना पड़ा।
भारत के जहां 148 अंक थे तो वहीं रूस ने 150 अंक लिए। भारतीय टीम पहले दो राउंड में शानदार प्रदर्शन के साथ दो अंको की बढ़त पर थी। लेकिन तीसरे राउंड में रूस ने वापसी करते हुए स्कोर को बराबरी पर ला दिया इसके बाद भारतीय तीरंदाजो को वापसी का मौका नहीं दिया। और अंतिम राउंड में रूस ने 2 अंकों की बढ़त के साथ स्वर्ण पदक जीत लिया। वहीं भारतीय तीरंदाजों ने भी अपना पहला सिल्वर मेडल जीत लिया। (India Won Silver Medal In Para World Archery)
वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत का यह पहला सिल्वर मेडल है। वहीं इससे पहले श्याम सुंदर व ज्योति की युगल ने ही एशियन चैंपियनशिप में भारत को सिल्वर पदक दिलाया था। इस वर्ल्ड पैरा चैंपियनशिप में भारत का यह पहला पदक मिला है। वहीं महिला डबल्स का रिकर्व टीम ब्रोंज मेडल के लिए 27 तारीख को मंगोलिया के साथ मुकाबला होगा।
Also Read : DAVIS CUP Returns To Delhi Gymkhana After 5 Decades