इंडिया न्यूज, सवाई माधोपुर:
Encroachment Removed in Presence of Police : उपखंड मुख्यालय बौंली पर अतिक्रमण को लेकर आज बड़ी कार्रवाई की गयी है। एसडीएम बद्रीनारायण मीना के नेतृत्व में एसडीएम कार्यालय रोड पर की सरकारी भूमि पर अतिक्रमण को लेकर प्रशासन का पीला पंजा चला। संवेदनशीलता के चलते भारी पुलिस बल मौके पर तैनात रहा। जिला मुख्यालय से 50 पुलिसकर्मी बुलवाये गये। जिनमें 26 आरएसी के जवान व 5 महिला कांस्टेबल भी शामिल थी। इसके अलावा बौंली थाना व मित्रपुरा चौकी के 25 पुलिसकर्मी भी कार्रवाई के दौरान मौजूद रहे।
एसडीएम बद्रीनारायण, तहसीलदार बृजेश मीना व बौंली थानाधिकारी श्रीकिशन मीना के नेतृत्व में सिविल लाइन रोड कहे जाने वाले लाखनपुर घाटी रोड़ के खसरा नंबर 1951 से अतिक्रमण हटवाये गये। एसडीएम बद्रीनारायण मीना ने बताया कि लंबे समय से अतिक्रमण हटवाने की कवायद की जा रही थी। लेकिन पर्याप्त जाब्ता न मिल पाने से कार्रवाई पूरी न हो सकी। आज एसडीएम कार्यालय के सामने दर्जनभर से अधिक कच्चे-पक्के निर्माण ध्वस्त कर सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। इस दौरान मुख्य रोड पर एक पक्की दुकान को भी ध्वस्त किया गया। चार जेसीबी की सहायता से लगभग पांच घंटे चली कार्रवाई की कस्बे में खासी चर्चा रही।
Also Read : Police Head Constable Beat Thief With Belt बीच सड़क पर पुलिस हेड कांस्टेबल ने चोर को बेल्ट से की पिटाई