इंडिया न्यूज, जयपुर:
Recruitment in ONGC 2022 : उन युवओं के लिए अच्छी खबर है जो सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं या तैयारी कर रहे है। आयल एंड नेचुरल गैस कॉपोर्रेशन लिमिटेड ने मैनेजर और एग्जीक्यूटिव के पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 18 मार्च है। बता दें कि इन पदों पर रिटन टेस्ट व इंटरव्यू के आधार पर होगा।
आयल एंड नेचुरल गैस कापोर्रेशन लिमिटेड में दो मैनेजर पदों पर भर्ती होगी। इसमें एक जनरल मैनेजर और
जनरल मैनेजर (इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी)-1 का पद शामिल है। वहीं इसके अलावा एक्जीक्यूटिव लेवल के अलग-अलग 22 पदों पर भर्ती होगी। इन पदों में क्रैकर, पॉलीमर, आॅफसाइड, मैकेनिकल, इंस्ट्रूमेंटेशन, इलेक्ट्रिकल, फायर अन्य के पद शामिल हैं।
मैनेजर के 2 पदों के लिए 57 साल की उम्र तक का उम्मीदवार आवेदन कर सकता है। वहीं इसके लिए आपके पास इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट जैसी डिग्री होना अनिवार्य है। इसके अलावा चार्टर्ड अकाउंटेंट और मैनेजमेंट की डिग्री प्राप्त करने वाले उम्मीदवार भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। लेकिन उनके पास कम से कम 25 साल का कार्य अनुभव हो जिसमें 7 साल का कार्य अनुभव वरिष्ठ पद पर होना अनिवार्य है। वहीं
एग्जीक्यूटिव पदों पर आवेदन करने के लिए ग्रेजुएशन की डिग्री के साथ कार्य अनुभव होना आवश्यक है। अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारीक वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं।
मैनेजर के पद के लिए हर महीने 2 लाख 30 हजार रुपए से लेकर 3 लाख रुपए तक सैलरी दी जाएगी।
वहीं एग्जीक्यूटिव के पदों पर सिलेक्शन होने के बाद उम्मीदवार को हर महीने 50 हजार रुपए से लेकर 2 लाख रुपए तक सैलरी तक सैलरी दी जाएगी।
Also Read : BJP Worker Murdered in Kota पुरानी रंजिश हो सकती है हत्या की वजह