राजस्थान(Not 91 but 81 MLAs resigned): राजस्थान की राजनीति में एक बड़ा भूचाल आया। विधानसभा सचिव की बातों से सामने आया कि 91 नहीं बल्कि 81 विधायकों ने इस्तीफे दिए। लेकिन इनमें से 5 विधायकों के इस्तीफे की फोटो कॉपी थी। सभी 81 विधायकों के इस्तीफे 6 विधायकों ने स्पीकर को सौंपे थे। इस्तीफे सौंपने वालों में शांति धारीवाल, रामलाल जाट, संयम लोढ़ा, महेंद्र चौधरी, महेश जोशी और रफीक खान शामिल थे।
नियमों और सचिव के जवाब पर गौर करें तो 5 इस्तीफे फोटो कॉपी पर थे। ऐसे में वैध इस्तीफे 76 ही बचते हैं।
इन 76 इस्तीफों में से 9 इस्तीफे निर्दलीय विधायकों के थे। इसके अलावा एक इस्तीफा बीजेपी से निष्कासित विधायक शोभारानी कुशवाहा का था।
विधानसभा सचिव ने अपने जवाब में कहा कि विधायकों ने इस्तीफे अपनी इच्छा से नहीं दिए थे। ऐसे में यह साफ हो जाता है कि विधायकों पर इस्तीफे का दबाव था। इससे बड़ा सवाल यह खड़ा होता है कि आखिर किसके दबाव में विधायकों ने इस्तीफे दिए थे?
सूची के मुताबिक, 81 विधायकों में से 70 कांग्रेस के हैं। 9 निर्दलीय और 1 आरएलडी (सुभाष गर्ग) के साथ 1 बीजेपी की (शोभारानी कुशवाह) शामिल हैं। बाकी 40 से ज्यादा विधायक हैं जिन्होंने इस्तीफा नहीं दिया है। यह सब अब साफ हो चुका है। आज एक लिस्ट सामने आई है, जिसमें इस्तीफा देने वाले विधायकों का नाम शामिल है।
जिन विधायकों ने इस्तीफा नहीं दिया था उनमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सचिन पायलट, गोविंद सिंह डोटासरा, रघु शर्मा, हरीश चौधरी, हेमाराम चौधरी विश्वेंद्र सिंह, हरीश मीणा, राजेंद्र गुढ़ा, वेद प्रकाश सोलंकी, मुरारीलाल, मुकेश भाकर, रामनिवास गावड़िया, इंद्राज गुर्जर, खिलाड़ी लाल बैरवा, दिव्या मदेरणा, अमर सिंह , गजराज ख़टाना, गिरिराज सिंह, गुरमीत सिंह, जाहिदा खान, दीपेंद्र सिंह, रीता चौधरी, नरेंद्र बुढ़ानिया, पारस राम मोरदिया, पृथ्वीराज, बाबूलाल चौधरी, राजेंद्र सिंह, बृजेन्द्र सिंह ओला, राकेश पारीक, राजकुमार शर्मा, रामनारायण मीणा, वीरेंद्र सिंह, सुरेश मोदी और सफिया जुबेर हैं।
जिन विधायकों ने इस्तीफा दिया था, उनमें अमित, अशोक, गंगा देवी, जगदीश चंद्रा, टीकाराम जूली , दानिश अबरार, दीपचंद, निर्मला सहरिया, पंचानंद मेघवाल, प्रमोद भाया, प्रशांत बैरवा ,बुलाकी दास कल्ला, भंवर सिंह भाटी ,भंवर लाल जाटव, महेश जोशी का प्रमुख रूप से नाम शामिल है। रफीक खान, लाखन सिंह, शकुंतला रावत, शांति कुमार धारीवाल , बाबूलाल नागर, शाले मोहम्मद, ओम प्रकाश हुडला, सुरेश टांक, अमीन खान, अशोक चांदना , इंदिरा, कृष्ण राम विश्नोई, कृष्णा पूनिया और गायत्री त्रिवेदी का नाम शामिल है। चेतन सिंह, प्रीति गजेंद्र सिंह शेखावत, गणेश घोघरा, नागराज, प्रसादी लाल, भरोसी लाल, मंजू देवी रामलाल मीणा के नाम है जिन्होंने इस्तीफा दिया था। जितेंद्र सिंह, जेपी चंदेलिया, जोगिंदर सिंह, जोहरी लाल मीणा मनोज कुमार, मीणा कंवर, मेवा राम जैन, रमेश चंद्र मीणा, राजेंद्र पारीक, राजेंद्र सिंह रोहित बोहरा, लालचंद कटारिया, विनोद कुमार, सुखराम बिश्नोई, मनीषा पवार, ममता भूपेश, महेंद्र चौधरी, महेंद्र विश्नोई, महेंद्रजीतसिंहमालविया, सुभाष गर्ग , आलोक बेनीवाल, कुशवीर सिंह का नाम लिस्ट में शामिल है। महादेव सिंह, राजकुमार गौर, लक्ष्मण मीणा, मदन प्रजापति, दयाराम परमार, पदमाराम, प्रताप सिंह खाचरियावास, गोपाल लाल मीणा, रामलाल जाट, रुपाराम , विजयपाल मिर्धा , अंजना उदयलाल, अर्जुन सिंह, संदीप कुमार, सुदर्शन रावत, हाकम अली खान, राम शोभा रानी कुशवाह, संयम लोढ़ा और वाजिद अली का नाम शामिल है।