अजमेर:(Railway announced to run special train in annual Urs fair to be held in Ajmer): राजस्थान के अजमेर में गरीब नवाज हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में हर साल के जैसे ही इस साल भी 811वें उर्स मेले का आयोजन किया जाएगा।
यह मेला बहुत पुराने समय से लगता आ रहा है। आपको बता दे, इस मेले में देश-विदेश से लोग शामिल होने आते है और अपनों के लिए दुआ अदा करते है।
भारतीय रेलवे अपने यात्रियों की सुविधा के लिए लगातार प्रयास करती रहती है। इस बार रेलवे ने अजमेर में होने वाले वार्षिक उर्स मेले में स्पेशल ट्रेन चलवाने का ऐलान किया है।
अपको बता दे कि ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती गरीब नवाज की दरगाह पर लगने वाले इस मेले में तीर्थयात्री भारी संख्या में पहुंचते है। अब इस स्पेशल ट्रेन का फायदा सीधे तौर पर तीर्थयात्रियों को पहुंचने वाला है
भारतीय रेलवे द्वारा चलने वाली यह स्पेशल ट्रेन जर्नी के दौरान धनबाद, पारसनाथ, कोडरमा, गया, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज, कानपुर, टूण्डला, आगरा फोर्ट, अछनेरा, भरतपुर, बंदीकुई, जयपुर और किशनगढ़ रेलवे स्टेशनों से होते हुए अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचेगी।
बता दे कि ट्रेन में कुल 24 कोच होंगे, जिसमें 11 स्लीपर, 6 थर्ड एसी, 2 फर्स्ट कम सेकेंड एसी, 2 जनरल, 2 एसएलआर और 1 सेकंड एसी कोच होंगे।
रेलवे मदार जंक्शन (अजमेर) और आसनसोल के बीच पं। दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-गया-धनबाद रूट के तहत एक विशेष पैसेंजर ट्रेन चला रहा है। गाड़ी क्रमांक 09663 मदार जंक्शन-आसनसोल स्पेशल ट्रेन 28 जनवरी को दोपहर 13।00 बजे मदार जंक्शन से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 12।30 बजे आसनसोल पहुंचेगी।
वहीं वापसी में गाड़ी क्रमांक 09664 आसनसोल-मदार जंक्शन स्पेशल ट्रेन 30 जनवरी को दोपहर 1।40 बजे आसनसोल से रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 1।30 बजे मदार जंक्शन पहुंचेगी। आपको बता दे, रेलवे द्वारा यह स्पेशल ट्रेनें सिर्फ एक दिन ही चलाई जाएगी।