जयपुर:(JP Nadda has preferred a Rajasthani daughter-in-law for his younger son Harish): भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर में जल्द ही खुशियों की शहनाई बजने वाली हैं आपको बता दे कि जेपी नड्डा के छोटे बेटे हारीश की शादी होने जा रही है। एक बार फिर जेपी नड्डा के घर राजस्थान की बहू आएगी। जेपी नड्डा ने अपने छोटे बेटे हारीश के लिए एक राजस्थानी बहू पसंद की है। इससे पहले जेपी नड्डा के बड़े बेटे गिरीश नड्डा की शादी 2020 में हनुमानगढ़ में रहने वाले कारोबारी अजय ज्याणी से हुई थी। आपने छोटे बेटे की शादी रस्मों के चलते जेपी नड्डा अगले तीन दिनों यानी 24 से 26 जनवरी तक राजस्थान में ही रहेंगे।
बता दे कि 24 से 25 जनवरी तक शादी समारोह चलेगा, जिसमें अलग-अलग रास्में होंगी और जेपी नड्डा 25 जनवरी तक शादी समारोह को अटैंड करेगें। इसके बाद 26 जनवरी को जेपी नड्डा का पूरा परिवार राजस्थान से बहू रिध्दि के साथ ही विदाई लेगा। आपको बता दे कि जेपी नड्डा के बेटे की बहू रिद्धि होटल इंडस्ट्री बिजनेसमैन रमाकांत शर्मा की बेटी है।
25 जनवरी को वेडिंग सेरेमनी है जिसमें शाम पौने 7 बजे बारात का स्वागत कार्यक्रम शुरु होगा और उसके एक घंटे बाद ही वेडिंग रिसेप्शन कार्यक्रम शुरु होगा। देर रात तक शादी के जश्न में बड़े- बड़े अधिकारियो और वीवीआईपी की आवाजाही को देखते हुए जयपुर कमिश्नरेट पुलिस और प्रशासन की ओर से सख्त सुरक्षा के कड़े अंतजाम कर दिए गए हैं। आपको बता दे कि बेटे की शादी समारोह के बाद दिल्ली में भी अलग से एक आशिर्वाद समारोह रखा जाएगा।
25 जनवरी को जेपी नड्डा के छोटे बेटे हारीश की शादी जयपुर के ‘राजमहल पैलेस होटन’ में रॉयल अंदाज में होगी। बता दे कि जेपी नड्डा आपने बेटे की शादी के चलते 24 से 26 जनवरी तक जयपुर में ही रहेंगे जिसमें वह 23 जनवरी की शाम को बीजेपी कार्यसमिति बैठक के बाद ही शादी समारोह में शामिल होंगे। आपको बता दे कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के छोटे बेटे हारीश की शादी कई नेता, बिनिसमैन, बड़ी-बड़ी राजनितिक हस्तियाँ और कई सांसद शामिल होंगे।
इस शादी में बीजेपी के सीनियर लीडर शादी में राजस्थान बीजेपी सीनियर लीडर, प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, उपनेता राजेंद्र राठौड़, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, सीपी जोशी, बालकनाथ, समेत कई सांसद शामिल होंगे। इनके अलावा शादी में नेता और कई बिजनेसमैन भी शरीक होंगे।
इस शादी में राजस्थान के अलावा हिमाचल प्रदेश, दिल्ली और मुम्बई तक से कई सीनियर गेस्ट शादी अटेंड करने जयपुर आएंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दोनो बेटो की शादी राजस्थान से हुई है।