(जयपुर): राजस्थान में चिमनी के निर्माण के दौरान लहरा कमंगर के निवासी सलामत नीचे गिर गए। नीचे गिरने से उनकी मौत हो गई। बुधवार यानी 14 दिसंबर की रात शव को गांव पहुंचाया गया, जैसे ही शव गांव में पहुंचा तो परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मृतक बीते पांच वर्ष से राजस्थान में रहकर ईंट भट्ठे के निर्माण के दौरान मजदूरी करते थे।
हयातनगर थाना क्षेत्र के गांव लहरा कमंगर निवासी सलामत (50) पुत्र अब्दुल अजीर की राजस्थान में रहकर ईंट भट्ठे के निर्माण के दौरान मजदूरी करते थे। बुधवार की शाम वह निर्माण के दौरान नीचे गिर गए। जिससे मौत हो गई। मृतक पांच भाइयों में सबसे छोटा था।
मृतक की पत्नी सराहना ने बताया कि असलमपुर निवासी ठेकेदार के साथ राजस्थान के जिला रामसमद क्षेत्र में ईंट भट्टे पर चिमनी बनाने का कार्य करते थे। काम करते समय वह दोपहर में ऊपर से नीचे गिर गए थे। शाम साढ़े सात बजे उनकी मौत हो गई। मृतक अपने पीछ दो बेटी और दो बेटों को छोड़ गए हैं।