(जयपुर): इलेक्ट्रिक व्हीलक (EV) चलाने वालों को अब चार्जिंग का टेंशन नहीं रहेगा। जयपुर में इन कारों को चार्ज करने के लिए नए स्टेशन की शुरुआत की गई है। अब तक ये सर्विस कार या व्हीकल शोरूम पर ही मिलती थी। लेकिन, पहली बार जयपुर एयरपोर्ट पर इसकी शुरुआत गुरुवार से की गई है।
यहां दो चार्जिंग स्टेशन बनाए गए हैं। जहां 24 घंटे में 50 गाड़ियों को फुल चार्ज किया जा सकता है। इन चार्जिंग स्टेशन पर भीड़ न हो और ड्राइवर के समय की बचत हो इसके लिए टाइम स्लॉट से व्हीकल चार्जिंग का समय बुक करवा सकते हैं।
एयरपोर्ट ऑथोरिटी के अनुसार एयरपोर्ट पर DC फास्ट इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन टर्मिनल 2 के एग्जिट गेट के पास शुरू किया है। इस चार्जिंग स्टेशन को यात्रियों और पब्लिक के यूज के लिए शुरू कर दिया है।
खास बात ये है कि ये दूसरे चार्जिंग स्टेशन से सस्ता होगा, पढ़ें प्रति यूनिट के हिसाब से कितने रुपए देने होंगे। इस चार्जिंग स्टेशन पर गाड़ियों को चार्ज करने के लिए 17 रुपए प्रति यूनिट के हिसाब से बिल देना होगा।
चार्जिंग स्टेशन में दो सीसीएस 2 टाइप गन चार्जर इंस्टॉल किए हैं जो 30 किलोवॉट और 20 किलोवॉट क्षमता की हैं। यह सीसीएस 2 टाइप गन चार्जर से किसी भी EV को चार्ज किया जा सकेगा। इसके अलावा एयरपोर्ट ऑथोरिटी जल्द ही एयरपोर्ट के अंदर उपयोग में आने वाली EV को चार्ज करने के लिए भी चार्जिंग स्टेशन लगाएगा।
बताया जा रहा है कि ये दूसरे चार्जिंग स्टेशन से करीब 3 से 4 रुपए सस्ता होगा। दूसरे चार्जिंग स्टेशन पर 21 से 22 रुपए देने होते हैं लेकिन यहां प्रति यूनिट के हिसाब से 17 रुपए ही वसूल किए जाएंगे।
एयरपोर्ट ऑथोरिटी ने इस स्टेशन पर आने वाले लोगों की सुविधा के लिए मोबाइल एप पर टाइम स्लॉट की सुविधा शुरू की है। इसके लिए यूजर्स को ATGL यानी अडानी टोटल गैस लिमिटेड का ईवी ऐप डाउनलोड करना होगा।
अपने ईवी को चार्ज करने के लिये टाइम, एनर्जी और मनी मोड का इस्तेमाल किया जा सकता है। टाइम मोड में यूजर वह समय चुन सकता है, जब उसे व्हीकल को चार्ज करना हो, एनर्जी मोड में व्हीकल को कितने यूनिट चार्ज किया जाना है इसका भी विकल्प मिलेगा।