इंडिया न्यूज़, Rajasthan Weather Update: राजस्थान फिर से एक बार बारिश का दौर शुरू हो गया है। जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। इस बदलते मौसम का कारण बंगाल की खाड़ी में बना लो-प्रेशर सिस्टम है। जिसका असर राजस्थान में पिछले 24 घंटे में दिखाई दिया। इस दौरान दक्षिण और पश्चिमी राजस्थान में 3 इंच तक बारिश दर्ज की गई। वहीं अगले दो दिन भी यह बारिश का दौर जारी रह सकता है। राज्य में इसको लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है।
राजस्थान में पिछले 24 घंटे में में कई हिस्सों में बरसात हुई। सबसे ज्यादा बारिश बांसवाड़ा के माही बांध के पास 90MM दर्ज की गई। वहीं इसके साथ ही डूंगरपुर-बांसवाड़ा समेत कई जगहों पर औसतन 76MM से बरसात हुई। इसी तरह डूंगरपुर के फलोज में 64MM बरसात रिकॉर्ड हुई। वहीं आज भी करीब 15 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया।
मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन राजस्थान में बारिश का दौर जारी रह सकता है। आज भी 15 से ज्यादा जिलों में तेज बारिश के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं 15 सितम्बर को भरतपुर, धौलपुर और करौली जिलों में बारिश की संभावना जाती है। इसके साथ ही सवाई माधोपुर, अलवर में भी बारिश हो सकती है।
ये भी पढ़ें : भारत को बांटने के लिए मशहूर है गांधी परिवार: राज्यवर्धन राठौर