इंडिया न्यूज़, Rajasthan Weather Update: राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से बारिश का दौर धीमा पड़ा हुआ है। लेकिन मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी जारी कर लोगों की चिंता में इजाफा कर दिया है। प्रदेश में एक बार फिर मानसून एक्टिव होने वाला है। यानि के फिर से एक बार राजस्थान के लोगों को बारिश से सामने करना पड़ेगा। वहीं आज भी प्रदेश में बारिश की संभावना जताई है।
मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के करीब 20 जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। आज जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, झुंझुनूं, सीकर, टोंक, बूंदी, भीलवाड़ा, उदयपुर, सिरोही, झालावाड़, बारां, राजसमंद, कोटा, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़ में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार इन जिलों में बिजली की गरज-चमक के साथ हल्की से भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं 9 सितंबर से 15 सितंबर तक पूरे प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है।
राजस्थान में मानसून ने इस बार पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए है। इस बार 1 जून से 31 अगस्त तक कुल 539.9 मिलीमीटर बारिश हुई है। जो औसत से 45 पर्सेंट ज्यादा है। वहीं इससे पहले साल 1944 में इस दौरान 611 मिलीमीटर बारिश हुई थी। लेकिन मोनसून के रुख को देख इस बार लग रहा है कि वह रिकॉर्ड भी टूट जाएगा।
पिछले कईं दिनों से प्रदेश में बारिश का दौर धीमा पड़ा हुआ है। जिसके चलते तापमान में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है। वहीं प्रदेश में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान की बात करें तो हनुमानगढ़ में 39.7 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं सबसे ज्यादा न्यूनतम तापमान श्रीगंगानगर में 27.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। वहीं आने वाले दिनों में बारिश की संभावना ने उन क्षेत्रों की चिंता बढ़ा दी है। इनमें धौलपुर, करौली, उदयपुर और कोटा संभाग के कईं जिले शामिल हैं।
ये भी पढ़ें : राजस्थान में बिजली का संकट के चलते हो रही 4-5 घंटे तक अघोषित कटौती, आगे और बढ़ सकती है मांग