इंडिया न्यूज, जयपुर:
Gold Smuggler Arrested at Jaipur Airport : राजस्थान के जयपुर में एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की टीम ने गोल्ड तस्करी के मामले में दुबई से आए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि कस्टम विभाग की टीम को जांच में 5 गोल्ड के बिस्किट भी मिले हैं। बताया जा रहा है कि यात्री ने सोना फ्लाइट की सीट के नीचे छुपा रखा था। इसके बाद जब कस्टम टीम ने प्लेन में सीट की जांच तो वहां से सोना बरामद किया।
कस्टम असिस्टेंट कमिश्नर भारत भूषण ने बताया कि एक सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। वहीं इस कार्रवाई में जो गोल्ड मिला हौ उसका वजन करीब 583.20 ग्राम है। वहीं इसकी किमत लगभग 30 लाख रुपए बताई जा रही है। (Gold Smuggler Arrested at Jaipur Airport)
बता दें कि जयपुर एयरपोर्ट पर गोल्ड तस्करी का इस साल यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी यहां कई मामले सामने आ चुके हैं। इससे पहले जनवरी के महीने में यहां दो गोल्ड तस्करी के मामले में सामने आए थे। वहीं इस महीने की भी यह दूसरी कार्रवाई है। कुछ दिन पहले ही यहां एक यात्रि को 5.79 लाख रुपए कीमत के सोने के साथ पकड़ा था।
Also Read : REET Exam 2022 Date : 23-24 जुलाई को होगी रीट परीक्षा, पदों की संख्या में भी की गई बढ़ोतरी