इंडिया न्यूज़, RSMSSB Computer Instructor Result 2022: राजस्थान कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर भर्ती की लिखित परीक्षा का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB जयपुर) कंप्यूटर सीनियर और बेसिक रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर घोषित किया गया है। अब ऐसे में सभी उम्मीदवार जो इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे पोर्टल पर जाकर परिणाम देख सकते हैं।
सीनियर इंस्ट्रक्टर और बेसिक इंस्ट्रक्टर पदों के लिए राजस्थान कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर लिखित परीक्षा जून में आयोजित की गई थी। इसके बाद जुलाई में आंसर की जारी की गई थी। उत्तर जारी होने के बाद आयोग द्वारा 06 से 08 जुलाई 2022 तक ऑनलाइन मोड में जारी उत्तर के संबंध में आपत्तियां दर्ज कराने का अवसर दिया गया था। बोर्ड ने आपत्तियां लेने के बाद अब उनका आकलन कर फाइनल रिजल्ट जारी किया है
राजस्थान कंप्यूटर प्रशिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद होमपेज पर दिख रहे रिजल्ट लिंक को खोलें। अब लॉगिन पेज पर अपना विवरण दर्ज करें और सबमिट करें। फिर, परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा। इसके बाद रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए रिजल्ट की एक कॉपी अपने पास रख लें।
ये भी पढ़ें : RPSC 4 महीने में 16,000 शिक्षकों के पदों पर आयोजित करेगा भर्ती परीक्षा