इंडिया न्यूज़, Rajasthan Weather Update: राजस्थान में तेज बारिश का दौर धीमा पड़ गया है। जिसके चलते कल प्रदेश के कई जिलों में तापमान में बढ़ोतरी भी देखने को मिली। हालांकि शाम के समय इस गर्मी के चलते कुछ जगहों पर बारिश भी हुई। पिछले 24 घंटे में गंगानगर, हनुमानगढ़ जिले के कई हिस्सों में बारिश हुई। वहीं मौसम विभाग की माने तो प्रदेश में मौसम ऐसा ही बना रहेगा। प्रदेश में किसी भी हिस्से में तेज या भारी बारिश होने के कोई उम्मीद नहीं है।
मौसम विभाग के अनुसार कल राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश हुई। वहीं कल सबसे ज्यादा बारिश श्रीगंगानगर जिले में दर्ज की गयी। श्रीगंगानगर के केसरीसिंहपुर में 2 इंच बारिश हुई। वहीं इसके अलावा करणपुर में 14MM, मिर्जेवाला में 17 और हिंदूमलकोट में 11MM बरसात दर्ज की गयी। वहीं राज्य में बारिश का दौर धीमा पड़ने से तापमान में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है। कल प्रदेश के 6 शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया। वहीं सबसे ज्यादा तापमान 37.4 डिग्री सेल्सियस गंगानगर का रहा।
आज भी राजधानी जयपुर के साथ टोंक में भी बदलाव देखने को मिला। प्रदेश के पूर्वी हिस्से में भी बादल छाए हुए हैं। वहीं मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान इन हिस्सों में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना जताई है। मंगलवार यानि आज पूर्वी राजस्थान के कोटा संभाग में बूंदाबांदी हो सकती है। यह दौर एक-दो दिन तक जारी रह सकता है, जिसके बाद यहां का मौसम शुष्क हो रहने की संभावना है।
ये भी पढ़ें : राजस्थान के बाड़मेर में सरकारी स्कूल शिक्षक ने दलित लड़के को पीटा, बच्चा अस्पताल में भर्ती