इंडिया न्यूज़, Rajasthan Police Constable Recruitment: राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा-2022 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। कल यानि बुधवार 24 अगस्त को यह रिजल्ट जारी किया गया। यदि अपने भी यह एग्जाम दिया है तो आप अपना रिजल्ट राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट ‘police.rajasthan.gov.in’ पर जाकर देख सकते हैं। यह रिजल्ट लिखित परीक्षा का है। इस लिखित परीक्षा में चयनित कैंडिडेट्स का फिजिकल टेस्ट होगा।
यह भर्ती 4,388 पदों पर होनी है। वहीं इसका का पूरा रिजल्ट इसी सप्ताह जारी किया जाएगा। बता दें, इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा इसी साल 13 मई से 16 जुलाई तक आयोजित की गयी थी। वहीं अब इसका रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इस लिखित परीक्षा में चयनित कैंडिडेट्स को अब पीईटी/पीएसटी परीक्षा देनी होगी। जिसके बाद मेरिट के आधार पर अंतिम चयन किया जाएगा।
वहीं इस परीक्षा के दौरान 14 मई का पेपर भी आउट हो गया था। जिसके बाद उस पारी का एग्जाम दोबार लिया गया। जुलाई में ढाई लाख अभ्यर्थियों ने दोबारा लिखित परीक्षा दी थी। वहीं अब रिटन टेस्ट में पास अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जायगा। वहीं इसके बाद अभ्यर्थियों को डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। उसके बाद अंतिम मेरिट लिस्ट में फाइनल सिलेक्शन किया जाएगा।
ये भी पढ़ें : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने जारी की VDO और लैब असिस्टेंट भर्ती परीक्षा की आंसर-की, जाने कब आएगा फाइनल रिजल्ट