इंडिया न्यूज, जयपुर:
HPCL Rajasthan Refinery Recruitment : राजस्थान में जो युवा सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं। हिंदुस्तान पैट्रोलियम राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड उनके लिए अच्छी खबर लेकर आई है। हिंदुस्तान पैट्रोलियम राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड ने 46 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। वहीं इन पदों पर आवेदन के लिए आपको किसी प्रकार का कोई भुगतान नहीं करना पड़ेगा।
इन पदों के आवेदन के लिए 42 वर्ष आयु तक के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन आज से शुरु हो गए हैं। वहीं आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 मार्च है। बता दें कि इन पादों में ई-5 ग्रेड के 32 एवं ई-6 ग्रेड के 14 पद शामिल हैं।
इन 46 पदों पर पर्सनल इंटरव्यू के माध्यम से चयन किया जाएगा। वहीं वर्क एक्सपीरियंस और शैक्षिक योग्यता के आधार पर अभ्यर्थी शॉर्टलिस्ट किए जाएंगे। माना जा रहा है कि हिंदुस्तान पैट्रोलियम राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड के ई-5 ग्रेड के पदों के लिए 80,000 से लेकर 2,20,000 रुपए प्रति माह सैलरी दी जा सकती है। इसके अलावा ई-6 ग्रेड पदों के लिए 90,000 से लेकर 2,40,000 रुपए प्रति माह सैलरी मिल सकती है।
हंदुस्तान पैट्रोलियम राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड के इन 46 पदों पर आवेदन के लिए आपके पास बी.ई./ बी.टेक, पोस्ट ग्रेजुएट, इंजीनियरिंग डिग्री या किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से समकक्ष डिग्री होनी आवश्यक है तभी आप इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Also Read : Rajasthan Budget 2022 आज सीएम विधानसभा में करेंगे बजट पेश, जाने किसानों के लिए क्या हो सकता है खास