इंडिया न्यूज, अलवर:
Girl Commits Suicide In Alwar : राजस्थान के अलवर में एक लड़की ने रीट परीक्षा में अच्छे अंक नहीं आने पर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि वह रीट में कम अंक आने की वजह से पिछले कुछ समय से डिप्रेशन में चल रही थी। परिवार के लोग उसका इलाज भी करवा रहे थे। लेकिन उसने कल देर फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। उसे जिला अस्पताल भी ले जाया गया लेकिन वहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस ने पोर्स्टमार्टम कर शव परिवार को सौंप दिया है।
मामल अलवर के काला कुंआ का बताया जा रहा है। जहां एक 28 साल की लड़की ने रीट में कम नंबर आने के चलते आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि वह प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी। वहीं उसके माता-पिता दोनों ही सरकारी नौकरी करते हैं। वहीं लड़की दिव्या ने भी बीएससी कर रखी थी। जिसके बाद से वह कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी कर रही थी। उसने का भी एग्जाम दिया था। जिसमें उसके 150 में से 120 अंक आए थे। लेकिन इसके बाद भी वह तनाव का शिकर हो गई। माता-पिता ने उसका इलाज भी करवा रहे थे। लेकिन सोमवार रात को उसने सुसाइड कर लिया। (Girl Commits Suicide In Alwar)
Also Read : Animal Cruelty in Udaipur घोड़ी की पूंछ पर लटककर डांस करता नजर आया एक युवक