इंडिया न्यूज, डूंगरपुर:
ACB Arrested Joint Director of Animal Husbandry Department : राजस्थान के डूंगरपुर से रिश्वत के मामले में पशुपालन विभाग के जाइट डायरेक्टर की गिरफ्तारी का मामला सामने आया है। जहां उदयपुर एसीबी की टीम ने पशुपालन विभाग के जॉइंट डायरेक्टर को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि यह रिश्वत 20 बकरी-बकरा यूनिट का बिल पास करने की एवज में ली गई थी। जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई डूंगरपुर शहर की शास्त्री कॉलोनी के निवासी अभिषेक रावल की शिकायत पर की गई है। इसके बाद शिकायत की पुष्टि होने पर एसीबी ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
शिकायत में बताया गया था कि पशुपालन विभाग के अधिकारियों ने प्रति यूनिट 8 हजार रुपए रिश्वत मांगी थी। यानि 20 यूनिट के लिए 1 लाख 60 हजार रुपए। इस शिकायत के बाद एसीबी ने ट्रेप जाल बिछा पहले तो सीनियर डॉ. जावेद खान को रिश्वत लेते रंगे पकड़ा। इसके बाद जॉइंट डायरेक्टर डॉ. उपेन्द्र सिंह महलावत का नाम सामने आया। इसके बाद एसीबी ने ट्रेप कर जॉइंट डायरेक्टर डॉ. उपेन्द्र सिंह, डॉक्टर जावेद खान व कंपाउंडर अनिल भगोरा को गिरफ्तार कर लिया हैं।
Also Read : Tuition Teacher Arrested for Murder नाबालिग छात्रा की हत्या का था आरोप