इंडिया न्यूज़, Rajasthan Weather Update: राजस्थान में एक बार फिर से मानसून के एक्टिव होने के बाद बादल जमकर बरस रहे हैं। वहीं पूर्वी राजस्थान में एक सर्कुलेटरी सिस्टम एक्टिव हुआ है जिसके चलते तेज बारिश का दौर फिर शुरू हो गया। अगर पिछले 24 घंटे की बात करें तो राजस्थान में बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ व अन्य कई जिलों में बरसात हुई। जयपुर में भी शुक्रवार यानि आज सुबह बारिश हुई। मौसम विभाग की माने तो अगले दो-तीन दिन राज्य में बारिश का दौर जारी रहने वाला है।
राजधानी जयपुर में आज तीसरे दिन भी बारिश हुई। जिसके चलते कईं जगहों पर जलभराव भी देखने को मिला। जयपुर के अलावा झुंझुनूं, नागौर, प्रतापगढ़, राजसमंद, उदयपुर, कोटा, जैसलमेर, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, बाड़मेर, बांसवाड़ा, अलवर और अजमेर जिले में भी बारिश दर्ज की गई। वहीं पिछले 24 घंटे की बात करें तो बांसवाड़ा जिले के 4 इंच से ज्यादा बरसात दर्ज की गई।
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में 13 जिलों में बारिश की संभावना है। मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार पूर्वी राजस्थान में एक परिसंचरण तंत्र बनाने के कारण साथ मानसून ट्रफ लाइन सामान्य स्थिति में होने के कारण अगले कुछ दिनों में भी राज्य में बारिश का दौर जारी रह सकता है। वहीं अगले 24 घंटे के दौरान भरतपुर, बारां, अजमेर, भीलवाड़ा, बूंदी, कोटा, सवाईमाधोपुर, झालावाड़, जालोर, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, प्रतापगढ़, राजसमंद जिलों में बारिश होने की संभावना है।
राजस्थान में इस बार मानसून जमकर बरस रहा है। मानसून को प्रदेश में आए करीब एक महीना हो गया। वहीं अब तक पूरे प्रदेश में सामान्य से 44 फीसदी ज्यादा हो चुकी है। देखा जाये तो राज्य में 1 जून से 4 अगस्त तक औसतन 237MM बरसात होती है
लेकिन अब तक 341MM बरसात पूरे राज्य में हो चुकी है। प्रदेश के हर जिले में सामान्य या उससे अधिक बारिश हुए है एक भी जिला ऐसा नहीं है जिसमे औसत से कम बारिश हुई हो। वहीं सबसे ज्यादा गंगानगर जिले में सामान्य से 75 फीसदी ज्यादा बारिश अबतक हुई है।
ये भी पढ़ें : देश से संविधान को किया जा रहा खत्म, अब जनता को आना होगा आगे: सीएम अशोक गहलोत