कल्पना वशिष्ठ, जयपुर:
Murder Case Of 60 Year Old Man कलिंजरा थाना क्षेत्र के पाड़ा तमणा बोडीगामा गांव में 14 फरवरी को 60 वर्षीय वृद्ध हीरा लाल कलाल की हत्या दुकान में घुसे चोरों ने की थी। चोरी के इरादे से दुकान में घुसे चोरों के चाबी मांगने पर नहीं देने पर गम्भीर मारपीट की और मरा समझकर भाग गए। हत्या में शामिल गांव पाड़ा तमणा बोडीगामा निवासी एक अभियुक्त अर्जुन मछार पुत्र नानू (22) को थाना पुलिस ने गुजरात के अहमदाबाद से गिरफ्तार कर लिया है। दूसरे साथी की तलाश की जा रही है।
बांसवाड़ा एसपी राजेश कुमार मीना ने बताया कि 14 फरवरी की सुबह पाड़ा तमणा बोडीगामा गांव में कलिंजरा थाना पुलिस को गांव के ही एक 60 वर्षीय वृद्ध हीरा लाल कलाल की लाश मिली थी अज्ञात द्वारा हत्या करने का मुकदमा दर्ज कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कान सिंह भाटी व सीओ रामगोपाल बसवाल के निर्देशन एवं थानाधिकारी रामस्वरूप मीना के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम गठित कर अज्ञात मुजरिम की तलाश शुरू की गई। Murder Case Of 60 Year Old Man गठित टीम में अनुसंधान के दौरान घटनास्थल का निरीक्षण कर मौके से आवश्यक साक्ष्य एकत्रित किए। आस पास की गई पूछताछ एवं तकनीकी सहायता से संदिग्धों को चिन्हित किया।
जिनमें से एक अर्जुन मछार को टीम ने गुजरात के अहमदाबाद शहर से पकड़ लिया। जिसने पूछताछ में हत्या करना स्वीकार किया। पूछताछ में आरोपी ने बताया चोरी के लिए वह गांव के ही अपने साथी राकेश मछार के साथ चोरी की नीयत से मृतक की दुकान पर गया था। दुकान की चाबी मांगने पर मृतक होरा लाल द्वारा मना करने पर उन्होंने उससे मारपीट की। खून निकलने पर मरा समझकर भाग गए। इस पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। दूसरे आरोपी राकेश की तलाश की जा रही है।
Murder Case Of 60 Year Old Man
Also Read : Jaipur News राजस्थान में दूल्हा आईपीएस फिर भी पुलिस सुरक्षा में निकाली बिंदौरी, गांव बना पुलिस छावनी