इंडिया न्यूज, सवाई:
SBM Scheme State level Account Hack : स्वच्छ भारत मिशन योजना के राज्य स्तरीय बैंक खाते में सेंधमारी कर हेकर्स द्वारा पंचायत समिति मलारना डूंगर की विभिन्न ग्राम पंचायतों के चार लाभार्थियों के नाम से किसी अन्य बैंक खाते में भुगतान करने का मामला सामने आया है। हालांकी पंचायत समिति कार्मिकों के मामला नजर आने के बाद भुगतान प्रक्रिया को रोक दिया गया।
इस सम्बंध में विकास अधिकारी दीपचंद नागर ने शनिवार सुबह मलारना डूंगर थाने पहुंच कर अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में मामला दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार विकास अधिकारी ने रिपोर्ट में बताया कि पंचायत समिति मलारना डूंगर के अंतर्गत स्वच्छ भारत मिशन योजना में निर्मित कराए जाने वाले व्यक्तिगत शौचालय के लाभार्थियों के 12 हजार रुपए आनलाईन भुगतान किया जाता है।
किसी अज्ञात हेकर ने एसबीएम के आनलाईन भुगतान प्रक्रिया के राज्य स्तरीय खाते को हेक कर पंचायत समिति मलारना डूंगर की चार ग्राम पंचायतों के लाभर्थियों के नाम से 14 फरवरी को किसी अन्य खाते में भुगतान किया है। यह भुगतान सक्षम अधिकारी द्वारा ओटीपी से किया जाता है, लेकिन यहां बिना ओटीपी के भुगतान प्रोग्रेस बता रहा है। यह भुगतान फर्जी तरीके से किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। (SBM Scheme State level Account Hack)
पंचायत समिति कार्यालय के अनुसार स्वच्छ भारत मिशन के योजना के तहत आॅनलाईन भुगतान प्रक्रिया में ग्राम पंचायत शेषा, भारजा नदी, खिरनी व जौलन्दा के एक एक लाभर्थी के नाम से भुगतान करने का प्रयास किया गया है। जिन खातों में आनलाईन भुगतान का प्रयास किया गया वो खाते लाभार्थियों के नहीं है। यहां हेकर्स 48 हजार रुपए की धोखाधड़ी करने वाले थे, लेकिन सफल नहीं हो सके। (SBM Scheme State level Account Hack)
Also Read : Road Accident On Gomti-Udaipur NH-8 सड़क हादसे में पूर्व सभापति के बेटे समेत तीन की मौत