इंडिया न्यूज़, REET Exam 2022 Live: राजस्थान में चल रही प्रदेश की सबसे बड़ी परीक्षा का आज दूसरा और अंतिम दिन है। वहीं दूसरे दिन की पहली पारी की परीक्षा कड़े सुरक्षा इंतजाम के बीच के बीच खत्म हो गई। इस परीक्षा का आयोजन प्रदेशभर में 1380 केंद्रों पर किया जा रहा है। वहीं कल भी दो परियों में इस परीक्षा का आयोजन किया गया था।
पहली की परीक्षा का समय जहां सुबह 10 बजे था। वहीं दूसरी पारी की परीक्षा का समय दोपहर 3 बजे है। वहीं आज भी कल की तरह ही परीक्षा केंद्र पर लेट पहुंचे कैंडिडेट्स को प्रवेश नहीं मिला। कैंडिडेट्स पुलिस के सामने राेते हुए दिखे। लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें परीक्षा केंद्र में जाने नहीं दिया गया।
वहीं कल यानि 23 जुलाई शनिवार को पहले चरण की परीक्षा आयोजित हुई। कड़ी निगरानी के चलते भी कई फर्जी कैंडिडेट्स परीक्षा केंद्रों तक पहुँचने में कामयाब रहे। ऐसे ही कुछ मुन्ना भाई राजधानी जयपुर के साथ-साथ जोधपुर में पकड़े गए। वहीं बीकानेर पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा जो नकल करवाने के प्रयास में थे।
अजमेर में 53 परीक्षा केंद्र बने गए है जानकारी के अनुसार यहां करीब 65,309 छात्र परीक्षा देगें। जैसलमेर में सबसे कम केंद्र बनाए गए है यहां सिर्फ 10 परीक्षा केंद्र ही बनाए गए है जिसमें 8237 परीक्षा देगें। सबसे ज्यादा केंद्र जयपुर में बनाए गए है। जयपुर में 219 एग्जाम सेंटर बनाए गए है। जानकारी के अनुसार जयपुर में करीब 3.5 लाख परीक्षार्थी परीक्षा देगें।
रीट की परीक्षाओं में शामिल होने वाले परीक्षार्थी किसी भी प्रकार का कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के साथ परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं कर सकता जैसे मोबाइल, ब्लूटूथ,घड़ी, चैन-अंगूठी, कैलकुलेटर, ईयर रिंग आदि। परीक्षार्थी केवल कुर्ता और कुर्ती, शर्ट, टी शर्ट पहनकर ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर सकते है जबकि महिलाऐं दुपटे के साथ भी परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं कर सकती। इसके अलावा मोटे सोल के जूतों के साथ भी केंद्र में एंट्री नहीं मिलेगी।
अगर कोई भी परीक्षार्थी केंद्र में नक़ल करते पकड़ा गया तो उसके खिलाफ नकल रोक कानून के तहत कार्यवाही होगी। इसमें 10-12 साल की सजा के साथ जुर्माना भी हो सकता है।
ये भी पढ़ें : REET Exam 2022 लेवल-2 परीक्षा आज, 1380 सेंटर्स पर अभ्यर्थियों पहुंचना शुरू हुए, पुलिस रख रही CCTV कैमरों से नजर