इंडिया न्यूज, Rajasthan Corona Update 24 July: राजस्थान में कोरोना की रफ्तार बढ़ती नजर आ रही है। जहां कई दिनों पहले प्रदेश में लगातार 100 से ऊपर नए मामले सामने आ रहे थे। वहीं पिछले कुछ दिन से राज्य में 250 से अधिक मामले सामने आए हैं। वहीं पिछले 24 घटें की बात करें तो प्रदेश में 253 नए मामले सामने आए।
कल के मुकाबले आज 10 केस कम आये हैं। वहीं सबसे ज्यादा मामले जोधपुर में सामने आए। जहां पहले राजधानी जयपुर में सबसे ज्यादा मामले सामने आते थे। वहीं पिछले कई दिनों से अब जोधपुर में भी कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। जोधपुर में पिछले 24 घंटे में 55 नए मामले सामने आए।
प्रदेश में सबसे ज्यादा केस जोधपुर में सामने आए। जोधपुर में पिछले 24 घंटे में 55 नए कोरोना केस सामने आए हैं। वहीं इससे पहले भी जोधपुर जिले में सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे थे। जयपुर में 52, अजमेर में 15, अलवर में 7, बारां में 1, बारमेर में 2, भीलवाड़ा में 18, बीकानेर में 10, चित्तौरगढ़ में 8, चूरू में 4, दौसा में 10, डूंगरपुर में 2, जैसलमेर में 9, जालोर में 3, झालावाड़ में 2, कोटा में 4, नागौर में 5, प्रतापगढ़ में 5, राजसमंद में 10, सिरोही में 17 और उदयपुर में 14 संक्रमित मिले।
मालूम रहे कि 17 नवंबर, 2019 से पूरे विश्व ने कोरोना महामारी का दंश झेला है। 2019 में आई पहली लहर, फिर 2020 में दूसरी और 2021 में तीसरी लहर ने सबको काफी प्रभावित किया है। चीन के शहर वुहान में पहला केस पाया गया था। कोरोना के तीनों दौर में न जानें कितने लोगों को अपने परिवार के सदस्यों को खोना पड़ा और आज भी देखा जाए तो विश्व में कोरोना जड़ से खात्मा नहीं हुआ, लगातार केसों में उतार चढ़ाव देखा जा रहा है।
ये भी पढ़ें : REET Exam 2022 लेवल-2 परीक्षा आज, 1380 सेंटर्स पर अभ्यर्थियों पहुंचना शुरू हुए, पुलिस रख रही CCTV कैमरों से नजर