इंडिया न्यूज़, Rajasthan Weather Update: राजस्थान में सावन के महीने में बदल जमकर बरस रहे हैं। पिछले कईं दिनों से प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। वहीं पिछले 24 घंटे की बात करें तो प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई।
आज भी मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम केन्द्र जयपुर ने आज गंगानगर, हनुमानगढ़, झुंझुनूं, अलवर और दौसा समेत कई जिलों में तेज बारिश की संभावना जताई है। वहीं 24 जुलाई को भी उदयपुर संभाग के कई जिलों में बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग की माने तो राज्य में अगले दो-तीन दिन तक बारिश का दौर जारी रह सकता है। वहीं आज के लिए मौसम विभाग ने 13 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं जयपुर, बीकानेर और जोधपुर संभाग के इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए भारी बारिश के साथ बिजली भी गिरने की भी संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में अगले 3 दिन भारी बारिश हो सकती है।
वहीं बारिश से जयपुर के जेएलएन मार्ग समेत टोंक रोड, सीकर रोड, मालवीय नगर व अन्य कई जगहों पर जलभराव हो गया। जिससे सड़कों पर पानी बहने लगा। वहीं शनिवार को रीट परीक्षा के अभ्यर्थियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। जलभराव से परीक्षार्थियों को भीगकर परीक्षा देनी पड़ी। वहीं मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि प्रदेश में बारिश का यह दौर मंगलवार तक जारी रह सकता है।
ये भी पढ़ें : राजस्थान के भरतपुर में आत्मदाह का प्रयास करने वाले साधु की मौत, दिल्ली के अस्पताल में चल रहा था इलाज