इंडिया न्यूज़, Rajasthan Weather Update: राजस्थान में सावन से पहले और सावन के माह में बारिश का दौर जारी है। राजस्थान के हर लगभग हर जिले में बारिश हो रही है। मानसून में के पहले दौर में अच्छी बारिश हुई है। वहीं उम्मीद जताई जा रहा है कि दूसरा दौर भी अच्छा होगा। मानसून की इस बारिश से प्रदेश के लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है।
वहीं मौसम विभाग के अनुसार आगे भी लोगों को बारिश के चलते गर्मी और उमस से राहत मिलेगी। मौसम विभाग की माने तो प्रदेश के ऊपरी स्तरों पर नए परिसंचरण तंत्र सक्रिय होने के साथ ही मानसून की ट्रफ लाइन का रुख बदलने के आसार हैं। जिससे एक बार फिर से प्रदेश में बारिश होने की संभावना जताई है। बताया जा रहा है कि तीन से चार दिन तक उत्तरी-पूर्वी राजस्थान में बारिश हो सकती है।
जानकारी के अनुसार प्रदेश में 20 जुलाई तक सामान्य से 52 फीसदी से ज्यादा बारिश दर्ज की जा चुकी है। वहीं राज्य में अब तक 150 एमएम औसतन बारिश होती है, लेकिन इस बार 226 एमएम बारिश अब तक हो चुकी है। वहीं प्रदेश में अब तक सबसे ज्यादा बारिश बीकानेर संभाग में सामान्य से122 फीसदी से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। इसके अलावा अजमेर संभाग में 38 फीसदी से ज्यादा, कोटा संभाग में 49 फीसदी से ज्यादा बारिश दर्ज की जा चुकी है।
वहीं मौसम विभाग ने आज यानि शुक्रवार को भी राज्य के अधिकांश जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने आज राजधानी जयपुर के साथ श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, झुंझुनू, सीकर, बीकानेर, चुरू, अलवर के अलावा 23 जिलों में बारिश की संभावना जताई है।
वहीं मौसम विभाग ने इन जिलों में आने वाले कुछ दिनों में भारी बारिश को लेकर लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है। वहीं मौसम विभाग का कहना है कि उत्तरी व पूर्वी भागों में आने वाले कुछ दिनों तक बारिश का दौर जारी रहेगा।
ये भी पढ़ें : कन्हैयालाल की हत्या के स्थान पर जाने से डरते है लोग, करीब 20 दिन बाद भी बाजार में सन्नाटा