इंडिया न्यूज़, Jalore News: यूथ कांग्रेस जिला महासचिव दिनेश कुमार पुरोहित की कार नाले में बह गई। कार में महासचिव और उनकी पत्नी स्वर थे। जानकारी के अनुसार जिला महासचिव सोमता निवासी दिनेश कुमार पुरोहित अपनी पत्नी के साथ सोमता गांव के ही मंदिर में गए थे। महादेव के मंदिर में दर्शन करने के उपरांत जब दोनों वापिस घर लोट रहे थे तो यह घटना घटी।
मंदिर से वापिस लौटते समय काफी बारिश हो रही थी। जिसे रस्ते में पड़ने वाला नाले का बहाव काफी तेज हो गया। जिससे नाला सड़क के ऊपर से भी तेज बहाव में चलने लगा। इसी दौरान जब महासचिव की गाड़ी वह पहुंची तो पास खड़े कुछ लोगों ने गाड़ी आगे न लेजाने की सलाह दी। लेकिन फिर भी दिनेश ने उन लोगों कि न सुनते हुए कार आगे बढ़ा दी जिसे कार कुछ ही पालों में नाले में बह गई।
जब कार नाले में बाह गई तो पास खड़े लोगों ने बचव के प्रयास किये । जिसके चलते करीब 300 मीटर दूर जाकर से महासचिव को सुरक्षित कार से बाहर निकल लिया गया। लेकिन पीछे की तरफ बैठी उनकी पत्नी कर में फांसी रही, कार से बाहर न निकल पाने के कारण उनकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार पास खड़े लोग उसे कार से निकलकर पास के रामसेन गवर्नमेंट हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। हॉस्पिटल में डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बता दे की महासचिव दिनेश कुमार पुरोहित की आयु 40 वर्ष थी और इनकी भंवरी देवी की आयु करीब 35 वर्ष थी। जानकारी के अनुसार इनके 5 बच्चे थे। एक छोटी से गलती के कारण ही बच्चों के सिर से माँ का आंचल उठ गया।
ये भी पढ़ें : सरपंचों के विरोध के चलते राजस्थान में आज सभी ग्राम पंचायतें बंद, जाने क्या है पूरा मामला