इंडिया न्यूज़, REET Exam 2022: राजस्थान में रीट परीक्षाएं 23-24 जुलाई को आयोजित होंगी। वहीं इस बार पेपर लीक मामले को देखते हुए इस बार सरकार ने परीक्षा के लिए विशेष और सख्त प्रावधान किए है। बता दें कि इस बार करीब 15 लाख से अधिक अभ्यर्थि रीट एग्जाम देगें। वहीं राज्य सरकार ने पहले पेपर लीक के मामलों को देखते हुए इस बार विशेष सावधानी बरती है। वहीं इस बार अभ्यर्थियों को परमिशन लेटर से पहले ही जिला अलाॅट कर दिया गया था। लेकिन एग्जाम सेंटर के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है।
जानकारी के अनुसार इस बार परीक्षा का आयोजन राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कर रहा है। परीक्षाओं के लिए करीब 1376 केंद्र बनाए गए है। लेकिन अभ्यर्थी को जिला बता दिया गया है। ताकि अभ्यर्थी समय पर उस जिले में पहुंचने की तैयारी कर सके लेकिन अभी तक परीक्षा केंद्र के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं करवाई गई। कहा जा रहा है कि नकल को रोकने के लिए ही अभी तक अभ्यर्थी को एग्जाम सेंटर के बारे में नहीं बताया गया।
दो दिन होने वाली रीट परिक्षाओं में नक़ल को रोकने के लिए पुख्ता इंतज़ाम किए गए है जानकारी के अनुसार अभ्यर्थियों को मेटल डिटेक्टर जांच के बाद ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश मिलेगा। मुख्य सचिव उषा शर्मा ने कहा कि परीक्षा केंद्र पर कर्मचारी की नियुक्ति भी कलेक्टर के वेरिफिकेशन के बाद ही होगी। परीक्षा केंद्र पर जो कर्मचारी नियुक्त किया जाएगा। उसको भी मोबाइल इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं होगी। परीक्षा केंद्र पर सिर्फ केन्द्राधीक्षक ही फोन का प्रयोग कर पाएगा, वह भी key-ped वाला। जानकारी के अनुसार करीब 30 हज़ार कैमरे निगरानी के लिए लगाए गए है।
आरबीएसई के अनुसार अभ्यर्थी को करीब दो घंटे पहले ही परीक्षा केंद्र पर जांच के लिए पहुंचना होगा। परीक्षा केंद्र में प्रवेश करीब एक घंटा पहले ही मिल जायेगा। जानकारी के अनुसार परीक्षा केंद्र सुबह के समय करीब 9 बजे के बाद एंट्री नहीं मिलेगी दोपहर के समय 2 बजे के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें : सरकारी निवास पर नर्सरी बनाकर डॉ. समित शर्मा स्वयं तैयार कर रहे है पौधे, अबतक 11 हजार किए तैयार