इंडिया न्यूज :
Sawan 2022 First Somwar : सावन का महीना ध्यान और तपस्या के लिए सर्वोत्तम है। इसमें सोमवार का विशेष महत्व बताया गया है। यदि आप सावन के प्रत्येक सोमवार को विधिपूर्वक भगवान शिव की पूजा करते हैं, तो आपको किसी भी समस्या से छुटकारा मिल सकता है। सोमवार और शिव के संबंध के कारण माता पार्वती ने सोलह सोमवार का व्रत किया था। सावन का सोमवार विवाह और संतान संबंधी समस्याओं के लिए उत्तम माना जाता है। इस बार सावन का पहला सोमवार 18 जुलाई यानि कल पड़ रहा है।
सावन के पहले सोमवार प्रातःकाल या प्रदोष काल में स्नान करने के बाद शिव मंदिर जाएं। घर से ही लोटे में जल भरकर ले जाएं। मंदिर जाकर शिवलिंग पर जल अर्पित करें और वहीं शिव मंत्र का 108 बार जाप करें। दिन में केवल फलाहार करें। शाम के वक्त भगवान के मंत्रों का फिर जाप करें और उनकी आरती करें। अगले दिन पहले अन्न वस्त्र का दान करें। इसके बाद व्रत खुले।
इस दिन प्रयास करें कि शिव जी की पूजा प्रदोष काल में की जाए। इस समय शिवलिंग पर बेलपत्र और जल की धारा अर्पित करें। इसके बाद शिव जी के मंदिर में एक घी का दीपक जलाएं। इसके बाद शिवलिंग की परिक्रमा करें. शिव जी से मनोकामना पूर्ति की प्रार्थना करें।
ये भी पढ़ें : जन्माष्टमी का त्योहार 18 अगस्त को मनाया जाएगा, जानिए शुभ मुहूर्त, डेट और पूजन विधि