इंडिया न्यूज़, Jaipur News: जयपुर एयरपोर्ट पर एक बार फिर सोना पकड़ा है। कस्टम विभाग के हाथ बड़ी सफलता लगी है। कस्टम विभाग ने कार्रवाई करते हुए करीब 2 किलो से ज्यादा सोना जब्त किया है। बताया जा रहा है कि सोना वायर की फॉम में ट्रॉली बैग में छुपाकर लाया गया था।
इस सोने की करीब 1.12 करोड़ रुपए से ज्यादा बताई जा रही है। वहीं इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार भी किया गया है। यह पहला मौका नहीं है। जब जयपुर एयरपोर्ट पर सोना पकड़ा गया हो। वहीं हाल ही में पहले थाइलैंड की तीन महिलाओं के पास से भी करीब 90 लाख का सोना बरामद किया गया था।
कस्टम विभाग के अनुसार बीकानेर एरिया का एक युवक साउदी अरब की राजधानी रियाद में काम करता है। वह पिछले साल सितम्बर में ही वहां गया था। वहीं से घर आते समय उसे यह बैग उसे किसी ने ट्रॉली बैग दिए थे। और उन्हें बैग जयपुर एयरपोर्ट के किसी को देने को कहा। साथ में उसका टिकट भी करवाकर दिया।
जानकारी के अनुसार शारजहां वाली फ्लाइट्स में आए एक युवक के बैग में एक्सरे मशीन से स्कैनिंग के दौरान मेटल के वायर जैसा कुछ दिखा था। जब उससे पूछताछ की तो उसने बैग में कोई भी आपत्ति जनक वस्तु होने से मना कर दिया। वहीं जब अधिकारीयों द्वारा बैग खोलकर देखा तो उसमें घरेलू ही मिला।
जब बैग को खोलकर देखा गया तो उसमें घरेलू सामान के अलावा कुछ नहीं दिखा। लेकिन जब ट्रॉली बैग के नीचे हिस्से को कटर मशीन से काटा तो उसके फ्रेम के चारो और रेडियम कोटिंग में सोने की वायर लगी हुई थी। इस तार का वजन करीब 2 किलो 170.300 ग्राम निकला। जिसकी बाजार में करीब 1 करोड़ रुपए से ज्यादा कीमत बताई जा रही है।
ये भी पढ़ें : बेटे के जिद करने पर माँ ने नहीं दिलाई यूनिफॉर्म, बच्चे ने किया सुसाइड