इंडिया न्यूज़, Alwar News: 10वीं क्लास के एक विद्यार्थी ने यूनिफॉर्म न मिलने पर किया सुसाइड। बता दे कि बच्चे की माँ बहरोड के गांव भगवाड़ी खुर्द के सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अध्यापिका है। कुछ समय पहले उनके पति की मौत हो चुकी थी। वहविधवा कोटे में वह टीचर लगी है।
12वीं क्लास में बेटी पढ़ती है जो अपने मामा के घर रहती है। उनका 15 साल का एक बेटा है जिसने माँ के जन्म-दिन पर नई स्कूल यूनिफार्म लेने की हट पकड़ रखी थी। लेकिन बर्थडे आने के बाद भी यूनिफार्म न मिलने पर बच्चे ने सुसाइड कर लिया।
जानकारी के अनुसार माँ का 40वां जन्म दिन शुक्रवार को था, 15 साल के बेटे ने स्कूल की नई यूनिफॉर्म माँ से लेने का वादा किया था। लेकिन माँ ने समय न होने का हवाला देते हुए बच्चे को शाम को यूनिफार्म दिलवाने के लिए कहा, लेकिन रोहित पिछले दो दिन से हट कर रहा था की उसे यूनिफार्म चाहिए।
माँ के बर्थडे वाले दिन भी बच्चे ने माँ को बर्थडे विश किया, स्कूल जाने से पहले भी रोहित ने माँ से स्कूल ड्रेस जरूर लेन को कहा, बार-बार कहने के बाद माँ ने भी बेटे को डांट दिया कि अब में स्कूल से लेट हो रही हूँ शाम को ड्रेस दिलवा दूगी यह कहकर कंचन स्कूल चली गई।
माँ जब स्कूल गई तो क्लास के बच्चों ने ब्लैकबोर्ड पर बर्थडे विश किया और चॉकलेट दी। इस दौरान फोन से फोटोग्राफ भी क्लीक किये गए, इस तरह स्कूल में बच्चों ने माँ कंचन को बर्थडे विश किया।
जैसे ही माँ शाम के समय ख़ुशी ख़ुशी घर लोटी तो घर का दरवाजा अंदर से बंद था। माँ ने बेटे को आवाज लगाई न बोलने पर माँ ने कुछ लोगों की सहायता से दरवाजा तोड़ा। कमरे का दरवाजा खोलते ही माँ की ख़ुशी गमी में बदल गई जब बेटे का शव छत से लटका पाया, तभी परिजनों को बुलाया इस बात की सुचना पुलिस को दी गई।
बच्चे ने स्कुल की कॉपी में सुसाइड नोट लिखा जिसमें माँ को बर्थडे विश किया और लिखा हैप्पी बर्थडे मम्मी जी, अब आप कभी भी स्कूल से लेट नहीं होगी। कंचन के रिश्तेदार ग्राम पंचायत गुंती के सरपंच अनिल कुमार मीणा ने मामला दर्ज करवाय है।
ये भी पढ़ें : राजस्थान में पिछले 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 174 नए मामले