इंडिया न्यूज़, Rajasthan News: कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पर जमीन हड़पने का आरोप लगा है। 50 करोड़ की जमीन हड़पने का आरोप एक किसान परिवार ने पीसीसी चीफ डोटासरा पर लगाया है। इससे लेकर अब किसान परिवार अनिश्चित समय के लिए सीकर कलेक्ट्रेट पर धरने देने बैठ गया है ।
बता दे कि अब किसान परिवार बैनर और तख्तियां के साथ धरने पर बैठा है । उनका कहना है कि डोटासरा ने इस पुरे घोटाले को अंजाम दिया है। इसके लिए अब किसान परिवार ने ज्ञापन सौंपा है कि इस मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए। परिवार ने आरोप लगाया है कि डोटासरा ने पुलिस कार्यवाही की धमकी दी है। इसके साथ ही अब जान से मरने की भी धमकी मिल रही है।
कटराथल निवासी विमलेश देवी खीचड़ ने बताया कि उनकी करीब 11.5 बीघा जमीन त दीनदयालय उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय के पास है। जिसका मूल्य लगभग 50 करोड़ रुपये है। उन्होंने बताया कि यह जमीन ससुर मोहन लाला खीचड़ ने अपने बेटे को दी थी। जिसे आरोपी डोटासरा के साथ मिलकर हड़पना चाहता है।
किसान परिवार ने आरोप लगाया है कि पड़ोसी राकेश ने पशुओं पर लोन दिलाने के नाम पर खाली स्टांप पर हस्ताक्षर करवा फर्जी रजिस्ट्री करवा ली। इस रजिस्ट्री पर शीशराम, सुल्तान ने एक करोड़ 70 लाख का लोन ले लिया। आरोपियों ने लोन न चुकाने का डर किसान परिवार को दिखया। जबकि उस लोन के पैसे में से कुछ भी बेटे हरदम या पति महिपाल सिंह को नहीं मिला। इसके उपरांत आरोपी दोनों पति और बेटे को डोटासरा के पास लेकर जाते है। जहां उन्हें कुछ समय तक जमीन नाम करवाने का धोका दिए जाता है
इसके उपरांत आरोपी ने जमीन को भादवासी निवासी शीशराम, कोटड़ी धायलान निवासी मंजू देवी व कुड़ली निवासी मनोज आर्य,जेरठी निवासी, के अलावा डोटासरा की पुत्रवुध मोनिका के नाम करवा दी। परिवार ने कलेक्टर को दिए ज्ञापन में जमीन से करीब 10 लाख की मिट्टी बेचने का भी आरोप लगाया। किसान परिवार ने जमीन हड़पने का आरोप डोटासरा पर लगते हुए कहा कि यह घोटाला डोटासरा के कारण ही हुआ है।
ये भी पढ़ें : कन्हैयालाल हत्याकांड का एनआईए जांच में हुआ बड़ा खुलास, 6 जिलों में होनी थी घटनाएं