इंडिया न्यूज़, Rajasthan Weather Update: राजस्थान में बारिश का दौर जारी है। वहीं राज्य में करीब 10 जिलों में पिछले 24 घंटे के दौरान अच्छी बारिश हुई। कुछ जगहों पर तो 2 से लेकर 4 इंच तक बरसात हुई। वही राज्य के साथ ही मध्यप्रदेश में हो रही बारिश के चलते पार्वती नदी का जलस्तर भी बढ़ गया है।
जिसके चलते कोटा-श्योपुर का संपर्क भी कट गया। इससे बारां जिले के हनोटिया, आखेड़ा, साकली, फतहपुर तथा जलेडा में टापू से 16 लोगों को SDRF ने रेस्क्यू किया है। प्रदेश में आज भी तीन संभाग में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं पिछले 24 घंटे के दौरान राजस्थान में सबसे ज्यादा बारिश उदयपुर के मालवी में दर्ज की गयी। यहां 120MM बारिश हुई। वहीं इसके अलावा भी चित्तौड़गढ़़, अजमेर, प्रतापगढ़, डूंगरपुर में बारिश के बाद कई जगह पानी भर गया। अजमेर में तो दरगाह रोड पर पानी घुटनों तक भर गया। चित्तौड़गढ़ के वागन डेम पर भी 105MM बारिश दर्ज की गई।
इस बार बादल जमकर बरस रहे हैं। इसके असर ये हो रहा है कि प्रदेश में अब तक सामान्य से 46 फीसदी ज्यादा बरसात हो चुकी है। जहां 12 जुलाई तक सामान्य तौर पर 102.4MM बारिश दर्ज की जाती थी। वहीं इस बार अबतक 149.2MM बारिश हो चुकी है। बीकानेर में तो सामान्य से 221 फीसदी ज्यादा बरसात हुई है। वहीं माना जा रहा है कि बारिश का यह दौर प्रदेश में आगे भी जारी रह सकता है। क्योंकि कल से सावन भी शुरू हो रहा है और कहा जाता है इस माह में बारिश ज्यादा होती है।
मौसम विभाग के माने तो आज उदयपुर, कोटा, के साथ-साथ जोधपुर संभाग के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है। इन संभागों के कुछ जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश से लेकर अति भारी बारिश होने की संभावना जाती गई है। वहीं14 जुलाई को बाड़मेर और जैलसमेर के साथ-साथ बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ जिले में भी बारिश की संभावना जताई गई है। हालांकि 15 जुलाई से बारिश का दौर धीमा पड़ सकता है।
ये भी पढ़ें : भीलवाड़ा में युवक की चाकू मारकर हत्या, घटना के विरोध में बजार बंद