इंडिया न्यूज़, Karauli news: करौली के कैमला गांव में बाइक सवारों द्वारा लूट का मामला सामने आया है। टोडाभीम डीएसपी फूलचंद ने बताया कि गांव में स्थित बैंक ऑफ़ बड़ौदा की शाखा में दिन दिहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया गया है। उन्होंने बताया कि तीन हथियार बंद युवक मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे बैंक में आए। उनमें से एक युवक बैंक के बाहर खड़ा रहा जबकि दो युवको ने बैंक के अंदर जाकर फायरिंग शुरू कर दी।
जिसमेँ से एक गोली बैंक मैनेजर दयाराम मीणा की तरफ भी चलाई गई, लेकिन बच गए। जैसे ही बदमाशों ने गोली चलाई तो सभी बैंक कर्मी एक तरफ इकठे हो गए और कैशियर भी अपनी सीट छोड़कर बाहर आ गया। जिसके उपरांत चंद मिनटों में बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया।
बताया जा रहा है कि बैंक में बैंक कर्मियों के आलावा भी 15 लोग मौजूद थे लेकिन लुटेरों की दहशत के कारण सब एक तरफ खड़े होकर वारदात को देखते रहे। बदमाशों में से एक युवक बैग लेकर कैश काउंटर में घुसा और सारा पैसा बैग में भर लिया और चंद मिनटों में ही पैसा लेकर फरार हो गए।
दयाराम मीणा के अनुसार बैंक में करीब 9.65 लाख रुपये की रकम थी। कहा जा रहा है कि लुटेरों ने वारदात को अंजाम देने के बाद बैंक से निकलते ही ग्रामीणों पर भी फायरिंग की, बैंक कर्मियों ने खतरे की घंटी भी बजाई, लेकिन लुटेरे पुलिस के पहुंचने से पहले ही भाग गए।
जब बदमाशों बैंक से पैसे लूटने की घटना को अंजाम दे रहे थे तो पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई। इसके आलावा बदमाशों ने पुलिस चौकी पर भी फायरिंग की उसकी भी फुटेज एक व्यक्ति के मोबाइल कैमरे में कैद हो गई। जानकारी के अनुसार इस घटना की सुचना मिलने पर रोसी चौकी पर पुलिस ने नाकाबंदी की तो बदमाश वहां भी फायरिंग कर चकमा देकर निकल गए।
ये भी पढ़ें : PM मोदी के फेस और राष्ट्रवाद के मुद्दे को लेकर BJP लड़ेगी आगामी चुनाव, विधानसभा चुनाव जितने का बनाया प्लान