इंडिया न्यूज, सवाईमाधोपुर:
Ranthambore National Park : सवाईमाधोपुर स्थित रणथंभौर में लगातार बाघों की संख्या में वृद्धि हो रही है, रणथम्भौर के जोन नम्बर 10 के हलौंदा वन क्षेत्र में बाघिन टी 99 तीन शावकों के साथ नजर आई है, बाघिन व शावकों की तस्वीर वन विभाग के फोटो ट्रेप कैमरे में कैद हुई है। बाघिन के तीन शावकों के साथ फोटो ट्रेप कैमरे में कैद होने से वन्यजीव प्रेमियों में खुशी की लहर है। वन विभाग की टीम बाघिन व उसके शावकों की मॉनिटरिंग में जुट गई है।
रणथम्भौर के जोन 10 में बाघिन टी-99 ने हलौंदा वन क्षेत्र में तीन शावकों को जन्म दिया है। बाघिन के तीन शावकों के साथ दिखाई देने से रणथम्भौर में खुशी की लहर है, रणथंभौर के उपवन संरक्षक महेंद्र शर्मा ने बताया कि बाघिन टी 99 की तस्वीर तीन शावकों के साथ फोटो ट्रेप कैमरे में आई है। बाघिन टी-99 बाघिन टी-60 की युवा बेटी है। बाघिन का यह पहला लिटर है, जिसमें तीन शावक को जन्म दिया है। बाघिन की उम्र करीब 6 साल है। (Ranthambore National Park)