इंडिया न्यूज़, Jaipur News: 9 जुलाई को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जयपुर में उत्तरीय क्षेत्री बैठक की अध्यक्षता करेंगे। यह बैठक रामबाग पैलेस में रखी गई है। बता दे कि इस बैठक से पहले क्षेत्रीय परिषद की बैठक रखी जाएगी जिसमें सभी एजंडो की जांच की जाएगी और किस विषय को पहले रखना है इस बात पर विचार विमर्श किया जाता है। जानकारी के अनुसार इस बैठक में कुल सात मुख्या मुद्दों पर बातचीत कि जाएगी।
जैसे कि पहले बताय गया है कि 9 जुलाई को जयपुर में उत्तरी क्षेत्रीय की बैठक की अध्यक्षता अमित शाह करेंगे और इसमें मुख्य सात विषयों पर बात कि जाएगी जो इस प्रकार है, सुरक्षा, उद्योग, पानी, बिजली, परिवहन, सड़क, इनके आलावा अन्य समाज हित के मुद्दों पर विचार विमर्श किया जाएगा। हरियाणा से सीमा विवाद का मामला और राजस्थान से पौंग डैम विस्थापितों के अधिकारों पर भी विचार विमर्श हो सकता है।
इस बैठक में 8 राज्यों के मुख्यमंत्री-उपराज्यपाल भी शामिल होंगे। ये प्रदेश के आंतरिक और बहरी मुद्दों पर विचार विमर्श करेंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेगें, इसमें राज्य की बॉडर सुरक्षा, बॉर्डर सिक्योरिटी और साइबर अपराधों जैसे मुद्दों पर बातचीत होने के साथ-साथ सिमा पार से आ रहे नशे पर रोक पर भी चर्चा की जाएगी। इसके अल्वा अन्य राज्य जैसे पंजाब, हिमाचल ,चंढ़ीगड़ ,राजस्थान, जम्मू कश्मीर, एवं लद्दाख के मामलो पर भी चर्चा होगी।
लगातार बढ़ रही नशेखोरी और महिलाओं और बच्चों के हो रहे शोषण को लेकर भी जांच को तेज करने के विषय पर बात होगी। PM ग्राम सड़क योजना में ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क के निर्माण में 250 की जनसंख्या का मानदंड रखने कि बात की जा सकती है जो पहले 500 का था। अदालतों में पॉक्सो से जुड़े केसो का जल्दी से सुझाव की बात का भी एजेंडा रखा है इसके आलावा पराली जलाने जैसे विषय पर भी बात हो सकती है।
ये भी पढ़ें : राजस्थान में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, 24 घंटे में सामने आए 111 नए मामले