इंडिया न्यूज़, Rajasthan News: आसमानी बिजली गिरने से मंगलवार को राजस्थान के तीन जिलों में 8 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में तीन अन्य लाेग झुलस गए। वहीं, प्रदेश में बारिश का दौर फिर से शुरू हो गया। मंगलवार देर शाम उदयपुर, जोधपुर संभाग के कई जिलों में अच्छी बारिश हुई। गर्मी-उमस से परेशान लोगों को बारिश के बाद राहत मिली है। लेकिन आसमानी बिजली गिरने से 8 -9 लोगो की मौत भी हो गई है। जिन लोगों की मौत हुई है, सरकार ने उनके परिवार को चार लाख मुआवजा देने का ऐलान किया है।
प्रतापगढ़ जिले में बिजली गिरने से एक महिला सहित तीन लोगों की जान गई है। इनमें धमोतर थाना क्षेत्र में खेत में काम कर रही एक महिला भगली देवी (30) और देवगढ़ में ताराचंद मीणा (31) शामिल हैं। वहीं एक और व्यक्ति की मौत खेत में काम करने के दौरान हुई है। जिन लोगो की बिजली गिरने से मौत हुई है, सरकार ने उन्हें चार-चार लाख मुआवजे के रूप में देने की बात कही है।
चित्तौड़गढ़ के रावतभाटा स्थित एकलिंगपुरा पंचायत के गांव खातीखेड़ा में खेत पर काम कर रहे रमेश भील और कमला भील पर आकाशीय बिजली गिर गई, जिससे दोनों की मौत हो गई। चित्तौड़गढ़ के रावतभाटा में आकाशीय बिजली गिरने से दंपती की मौत हो गई। एसडीएम कैलाश चंद गुर्जर ने बताया कि रावतभाटा के एकलिंगपुरा पंचायत के गांव खातीखेड़ा में खेत पर काम कर रहे रमेश भील (40) और कमला भील (38) की मौत हो गई।
बांसवाड़ा के कुशलगढ़ उपखंड के भोराज गांव में मंगलवार शाम करीब सवा सात बजे दर्दनाक हादसा हुआ। घर के आंगन में बैठे हुए मोहन पुत्र हीरा पारगी, सुनीता पुत्री मोहन पारगी व राजपाल पुत्र मोहन पर आकाशीय बिजली गिर गई। मौके पर ही इनकी मौत हो गई। सोहनलाल पुत्र हीरा सहित परिवार के दो अन्य सदस्य झुलस गए। उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत में सुधार है। रात करीब 9 बजे बांसवाड़ा के कलेक्टर प्रकाशचंद्र शर्मा पहुंचे। मृतक के परिवारों को चार-चार लाख रुपए देने की घोषणा की।
राजस्थान के शेष हिस्सों में आज भी लोग गर्मी और उमस से परेशान रहे। मौसम विभाग ने अगले दो दिन के लिए उदयपुर, कोटा संभाग के जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बारिश का अलर्ट देते हुए सरकार ने लोगो को सावधान रहने को भी कहा है।
स्थानीय रिपोर्ट्स के मुताबिक आज जालोर, सिरोही, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा जिलों में कहीं-कहीं तेज बारिश हुई। जालोर के कई हिस्सो में 2 इंच तक बरसात हुई। जालोर शहर में तेज बारिश के बाद सड़कें पानी से लबालब हो गई। सड़कों पर पानी ऐसे बहता दिखा मानो कोई नदी बह रही हो। मौसम की पहली तेज बारिश का लोगों ने भी जमकर लुफ्त उठाया और बच्चे सड़कों पर पानी में नहाने का आनन्द लेते दिखे। इसी तरह भीनमाल, सांचौर समेत जिले के दूसरे हिस्सों में भी तेज बारिश हुई।
जालोर शहर में पानी जमा होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। डूंगरपुर, बांसवाड़ा, उदयपुर में भी अच्छी बारिश हुई। डूंगरपुर में देर शाम बारिश के बाद कई जगह पानी भर गया और बरसाती नाले बहते नजर आए। इससे एक दिन पहले डूंगरपुर, बांसवाड़ा में भी बीती रात अच्छी बारिश हुई। डूंगरपुर के आसपुर में कल देर शाम से आज सुबह 8:30 बजे तक 120MM जबकि उदयपुर के जयसमंद में 100MM बारिश हुई।
ये भी पढ़ें : अजमेर दरगाह के खादिम ने नूपुर शर्मा को मरने की दी धमकी, वीडियो हुई वायरल
Connect With Us : Twitter, Facebook