इंडिया न्यूज, जयपुर:
Rahul Bajaj Passes Away : उद्योग जगत के जाने मानी हस्ती और पद्म भूषण से सम्मानित बजाज ग्रुप के पूर्व चेयरमैन राहुल बजाज का पुणे में निधन हो गया है। राहुल बजाज पिछले लंबे समय से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे। उन्होंने आज पुणे में अंतिम सांस ली। राहुल बजाज का जन्म 10 जून 1938 को महाराष्ट्र में हुआ था।
राहुल बजाज भारतीय स्वतंत्रता सेनानी जमनालाल बजाज के पोते थे। वे राज्य सभा के सदस्य रहे चुके थे। उन्हें फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान नाइट आफ द नेशनल आर्डर आफ द लीजन आफ आनर के सम्मान से भी नवाजा जा चुका था। सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। बता दें कि अभी इसकी कोई आधिकारीक पुष्टि नहीं की गई है। (Rahul Bajaj Passes Away)
उद्योगपति राहुल बजाज 1972 से चेयरमैन के पद पर आसीन थे। उन्होंने 29 अप्रैल 2021 को बजाज आॅटो के चेयरमैन पद से इस्तीफा दिया था। दिग्गज व्यापारी राहुल बजाज ने बढ़ती उम्र का हवाला देते हुए यह पद छोड़ा था। इसके बाद कंपनी ने शेयर बाजार को बताया था कि राहुल बजाज ने पिछले 5 दशकों में कंपनी और ग्रुप की सफलता में अहम योगदान दिया है। इसे देखते हुए कंपनी ने उन्हें 1 मई 2021 से 5 साल के लिए चेयरमैन एमिरेट्स बनाने का फैसला किया है।
Also Read : Girl Suicide In Jaipur Jumping From Metro Station जयपुर में एक साल से कर रही थी कम्प्यूटर कोर्स