इंडिया न्यूज, Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मानसून प्रवेश के बाद से लगातार बारिश का दौर जारी है। हालांकि इस बार मानसून ने प्रदेश में कुछ दिन देरी से एंट्री ली है। लेकिन कुछ ही समय में यह पूरे प्रदेश में छा चुका है। जिसके चलते राज्य के लगभग सभी शहरों में बारिश हो रही है। वहीं मौसम विभाग की माने तो यह दौर अगले एक-दो दिन तक जारी रह सकता है। वहीं इसके बाद 5-6 जुलाई को बारिश का नया दौर शुरू होगा। जिसके चलते प्रदेश में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है।
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के सभी हिस्सों में मानसून ने दस्तक दे दी है। मानसून औसत से करीब 6 दिन पहले राज्य के सभी हिस्सों में पहुंच चुका है। वहीं मानसून के साथ ही एक नया परिसंचरण तंत्र बंगाल की खाड़ी में बना हुआ है। जिसके कारण प्रदेश में 5-6 जुलाई को भारी बारिश की संभावना भी जताई गई है। इससे प्रदेश में बारिश का दौर शुरू होगा। माना जा रहा है कि इस तंत्र से प्रदेश के सभी हिस्सों में भारी बारिश होगी।
वहीं प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान बारिश की बात करें तो प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बारिश दर्ज की गई। वहीं अजमेर, उदयपुर, सिरोही, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, कोटा, जयपुर के अलावा कई जिलों में बारिश दर्ज की गई। वहीं कहीं इलाकों में तो मानसून जमकर बरसा।
शनिवार को प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार बारिश का यह दौर अभी एक-दो दिन और जारी रह सकता है। वहीं राज्य में परिसंचरण तंत्र वायुमंडल के निचले व मध्य स्तरों में बना हुआ है। इसके साथ ही मानसून भी सक्रिय है। ऐसे में कई इलाकों में भारी बारिश भी हो सकती है। शनिवार को अजमेर संभाग व आसपास के जिलों भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
ये भी पढ़ें : राजस्थान में आनलाइन जमा होगा इंटरस्टेट टैक्स, बन्द होंगे सभी चेकपोस्ट: सीएम गहलोत