इंडिया न्यूज़, Rajasthan News: CBSE ने आज से नौवीं व ग्यारहवीं के ऑनलाइन रजिस्टेशन शुरू कर दिए हैं। इसके लिए CBSE ने करीब 3 महीने का समय स्कूलों को दिया है। जो 1 जुलाई आज से शुरू होता है। तीन महीने बाद लेट फीस लगाने की भी बात कही है।
CBSE के परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज ने कहा कि अगर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फ़ीस कि बात की जाए तो नौवीं और ग्यारहवीं दोनों कक्षाओं के लिए ही 300 रुपये फीस है। अगर विदेशी छात्र रेजिस्टेशन करता है तो नौवीं के लिए 500 रुपये फीस और ग्यारहवीं के लिए 600 रुपए फीस निर्धारित की गई है। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 30 सितंबर रखी गई है।
30 सितंबर के बाद से लेकर 15 अक्टूबर तक भी लेट फीस के साथ रजिस्टेशन करवाया जा सकता है अगर किसी विद्यार्थी का रेजिस्टेशन 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर के बीच में होता है तो उसके लिए नवीं और ग्यारहवीं दोनों कक्षाओं के लिए 2300 रुपये लेट फीस निर्धारित की गई है।
जबकि विदेशी छात्रों के लिए 9th क्लास के लिए 2500 रुपये और 11th क्लास के लिए 2600 रुपये रखी गई है। अगर ट्रेनिंग कि बात करे तो देश और विदेश दोनों विद्यार्थियों के लिए नवीं व ग्यारहवीं क्लास के लिए 10,000 रुपये की स्पोर्ट्स फीस राखी गई है। कहा जा रहा है कि इस बार रजिस्टेशन फोम में बदलाव करने का ऑप्शन नहीं दिया जाएगा।
रजिस्टेशन करने के लिए सबसे पहले आपको CBSE की ऑफिसियल वेबसाइट cbse.nic.in पर जाना होगा और उसके बाद क्लास सेलेक्ट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके उपरांत विद्यार्थियों की संख्या दर्ज करनी होगी। फिर नाम रोल नंबर के साथ अन्य जानकारी देनी होगी। फिर अपलोड करने के बाद एप्लीकेशन फीस भरे। ऐसा करने के बाद आप सभी रजिस्टर विद्यार्थियों की लिस्ट का प्रिंट आउट निकल सकते हो।
ये भी पढ़ें : राजस्थान में पिछले पांच सालो में 363 तस्करों से बरामद किये नकली नोट
Connect With Us : Twitter, Facebook