इंडिया न्यूज़, Rajasthan News: ड्रिंकिंग वाटर सीवरेज इन्फ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेश के रुडसिको रेजिडेंट मैनेजर को राजस्थान में एसीबी ने रंगे हाथों रिश्वत लेते पकड़ा है। मैनेजर ने रिटयरमेंट से एक रात पहले परिवादी बिल पास करवाने के लिए 5 लाख रुपये मांगे थे। मामले का पता तब लगा जब पीड़ित ने इस बात की जानकारी एसीबी ऑफिस में दी। एसीबी ने कार्यवाही कर रूडसीको के मैनेजर को गिरफ्तर कर लिया है।
एसीबी डीजी बीएल सोनी ने कहा कि एक ठेकेदार ने दो दिन पहले ही एसीबी ऑफिस में शिकायत दर्ज करवाई थी कि जवाहर नगर स्थित रूडसीको ऑफिस के रेजिडेंट मैनेजर लूणकरण ने बिल पास करने के लिए 5 लाख की रिश्वत मांगी है जानकारी के अनुसार आरोपी ने पीड़ित को कहा की तुम्हारा एक करोड़ का बिल बकाया है और ऐसे में 45 लाख का बिल पास कर सकता हूँ क्योंकि मेरी 30 जून को रिटयरमेंटी है।
इस सुचना पर कार्यवाही करने के लिए एसीबी ने सुचना का सत्यापन करवाय और हिमांशु कुलदीप एडिशनल एसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। इसके बाद रात करीब 10:30 बजे उसको पैसो के साथ सांगानेर बुलाया गया। एसीबी ने बुधवार देर रात को आरोपी रेजिडेंट मैनेजर को घुस लेते रंगे हाथ ऑफिस की कार में पकड़ लिया। इसी दोहरान दूसरी टीम को आरोपी के घर जांच के लिए भेजा।
एसीबी ने पीड़ित को 1.5 लाख भारतीय मुद्रा और 3.5 लाख नकली नोट देकर आरोपी के पास भेजा था। जो कुल 5 लाख ली राशि थी उस समय मैनेजर ऑफिस की कार लेकर ही रात के समय घुस लेने आया था की एसीबी की टीम ने उसे रंगे हाथों दबोच लिया।
ये भी पढ़ें : उदयपुर में टेलर की हत्या का मामला, सभी जिलों में धारा 144 लागू, इंटरनेट भी बंद