इंडिया न्यूज़, Barmer News: बाड़मेर जिले के बाछड़ाऊ में एक फर्जी डॉक्टर को गिरफ्तार किया गया है। जिसने 12 साल की एक नाबालिक बच्ची को गलत इंजेक्शन लगा दिया था। जिस कारण नाबालिक की मौत हो गई। पुलिस को सुचना मिलने के 3 दिन बाद ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आज उसे में कोर्ट में किया जाएगा।
सोडियार का रहने वाला मगाराम ने बताया कि मेरी भतीजी निरमा डालूराम की पुत्री को दो दिन से बुखार था। तो शनिवार को माता-पिता उसे बाछड़ाऊ बालाजी मेडिकल दुकान पर ले गए जहां बैठे एक फर्जी डॉक्टर रुकमणाराम ने की बच्ची को इंजेक्शन लगा देते है ताकि बच्ची की तबीयत जल्दी ठीक हो जाए।
लेकिन जैसे ही इंजेक्शन लगाया गया तो बच्ची की तबियत और बिगड़ गई। और फिर फर्जी डॉक्टर ने बच्ची को दूसरा इंजेक्शन लगा दिया। जिसे तबीयत और भी बिगड़ गई। तो रुकमणाराम ने बच्ची को बाड़मेर रेफर कर दिया गया, जहां डॉक्टर ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। और कहा जा रहा है की बच्ची ने बाड़मेर अस्पताल पोछने से पहले ही दम तोड़ दिया था।
जानकारी के अनुसार नाबालिक के पिता ने जैसे मुकदमा दर्ज करवाय तो आरोपी रूखमणराम घर से फरार हो गया। पुलिस ने स्पैशल जांच टीम का गठन किया और साइबर टीम की मदद से आरोपी को केवल 3 दिन में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान रूखमणराम पुत्र मूलाराम निवासी नेहरों का तला नोखड़ा रागेश्वरी (रावली नाडी) बताई जा रही है।
पता चला है की इससे पहले 14 जनवरी को तला निवासी भंवराराम उपचार के धनाऊ स्थित एक गुजरात मेडिकल स्टोर पर गए थे और यहाँ भी फर्जी डॉक्टर ने बजुर्ग को इंजेक्शन लगाया था तो कुछ समय बाद बजुर्ग के मुँह से झाग निकल और उनकी मौत हो गई। लेकिन बजुर्ग होने के कारण उस फर्जी डॉक्टर पर कोई कार्यवाही नहीं हुई थी।ऐसे ही तला निवासी सुगनीदेवी ने भी इंजेक्शन लगवाया था जिस कारण उसकी मौत हो गई। और अब यह 12 वर्षीया नाबालिक की मौत हो गई है। जिसके कारण परिजनों ने मामल दर्ज करवाया और पुलिस इसकी कार्यवाही कर रही है।
ये भी पढ़ें : फोन से दोस्त की फोटो चुराई, अश्लील बनाकर परिवार को भेज मांगे पैसे