इंडिया न्यूज, Rajasthan Corona Update: प्रदेश में लगभग आए दिन कोरोना के नए मामले 100 से ऊपर मिलने लगे हैं। जिसके चलते एक्टिव केस भी बढ़ने लगे हैं। राज्य में एक्टिव केस 800 के पर हो गए हैं। वहीं पिछले 24 घटें की बात करें तो प्रदेश में 122 नए मामले सामने आए। जिसमें सबसे ज्यादा 36 नए मामले राजधानी जयपुर में सामने आए। जिसके बाद एक्टिव केसों की संख्या 822 हो गई है।
प्रदेश में सबसे ज्यादा केस राजधानी जयपुर में 36 नए कोरोना केस सामने आए हैं। इसके अलावा अजमेर में 10, अलवर में 10, भीलवाड़ा में 7, बीकानेर में 17, चित्तौरगढ़ में 3, चूरू में 2, दौसा में 2, झालावाड़ में 1, झुंझुनू में 1, जोधपुर में 17, नागौर में 2, प्रतापगढ़ में 3, सिरोही में 1, सीकर में 1, उदयपुर में 9 संक्रमित मिले हैं। जिसके बाद एक्टिव केसों की संख्या 822 हो गई है।
मालूम रहे कि 17 नवंबर, 2019 से पूरे विश्व ने कोरोना महामारी का दंश झेला है। 2019 में आई पहली लहर, फिर 2020 में दूसरी और 2021 में तीसरी लहर ने सबको काफी प्रभावित किया है। चीन के शहर वुहान में पहला केस पाया गया था। कोरोना के तीनों दौर में न जानें कितने लोगों को अपने परिवार के सदस्यों को खोना पड़ा और आज भी देखा जाए तो विश्व में कोरोना जड़ से खात्मा नहीं हुआ, लगातार केसों में उतार चढ़ाव देखा जा रहा है।
ये भी पढ़ें : मिल रहा है आरपीएससी के भर्ती आवेदनों में संशोधन करने का अवसर, जाने कैसे करें संशोधन